चैंपियंस लीग : मेस्सी का शानदार प्रदर्शन, बार्सीलोना अंतिम 16 में

पेरिस: लियोनल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सीलोना ने सेल्टिक को 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबाल के अंतिम 16 में जगह बनायी जबकि मैनचेस्टर सिटी की टीम भी नाकआउट में प्रवेश करने में सफल रही. अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने बीमारी के बाद वापसी करते हुए सेल्टिक के खिलाफ बार्सीलोना के दोनों गोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 10:27 AM

पेरिस: लियोनल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सीलोना ने सेल्टिक को 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबाल के अंतिम 16 में जगह बनायी जबकि मैनचेस्टर सिटी की टीम भी नाकआउट में प्रवेश करने में सफल रही.

अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने बीमारी के बाद वापसी करते हुए सेल्टिक के खिलाफ बार्सीलोना के दोनों गोल दागे. उन्होंने दूसरा गोल पेनल्टी किक पर किया. इस जीत के साथ पांच बार की यूरोपीय चैम्पियन बार्सीलोना ने ग्रुप सी के विजेता के तौर पर प्री क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई किया.
दूसरी तरफ मैनचेस्टर सिटी ने जर्मनी में बोरुसिया मोनशेनग्लाबाख के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 1-1 से ड्रा खेला. अंत में दोनों टीमों के पास 10-10 खिलाड़ी बचे थे.

जर्मनी की टीम को राफेल ने 23वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन डेविड सिल्वा ने मैनचेस्टर सिटी को बराबरी दिला दी. फ्रांस के चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन ने आर्सेनल को 2-2 से बराबरी पर रोककर ग्रुप ए में अपनी स्थिति मजबूत की.

Next Article

Exit mobile version