ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों का प्लेन कोलंबिया में क्रैश, छह सुरक्षित, 25 शव निकाले गये
बोगोटा : ब्राजील की एक फर्स्ट डिवीजन फुटबाल टीम समेत 81 लोगों को लेकर मेडलिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फुटबाल टीम एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेलने कोलंबिया जा रही थी. विमानन अधिकारियों ने बताया कि कम से कम छह लोगों के जीवित बचने की रिपोर्ट है. कोलंबिया […]
बोगोटा : ब्राजील की एक फर्स्ट डिवीजन फुटबाल टीम समेत 81 लोगों को लेकर मेडलिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फुटबाल टीम एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेलने कोलंबिया जा रही थी. विमानन अधिकारियों ने बताया कि कम से कम छह लोगों के जीवित बचने की रिपोर्ट है. कोलंबिया विमान दुर्घटना से 25 शव निकाले गये हैं और पांच जीवित लोगों को निकाला गया है.
मेडलिन के मेयर फेडरिको गुटिरेज ने ब्लू रेडियो से कहा ,‘‘ यह बडी त्रासदी है.’ विमानन अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटिश एयरोस्पेस 146 विमान ने विद्युत तंत्र में खराबी के कारण कल रात 10 बजे : भारतीय समयानुसार आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर : आपात स्थिति की घोषणा की थी. विमान बोलिविया की चार्टर्ड एयरलाइन लामिया द्वारा संचालित था. अधिकारियों ने कहा कि राहतकर्मी तुरंत भेज दिये गए हैं लेकिन साफ नजर नहीं आने के कारण वायुसेना के एक हेलिकाप्टर को लौटना पडा. उन्होंने पत्रकारों को घटनास्थल से दूर रहने के लिये कहा है ताकि एंबुलेंस और राहतदल का आवागमन सुगम रहे. पिछले कुछ समय से इस इलाके में भारी बारिश हो रही है.
ब्लू रेडियो ने बताया कि एक पुरुष यात्री को लेकर एंबुलेंस स्थानीय अस्पताल पहुंची. यात्री को आक्सीजन दी जा रही थी और उसका शरीर कंबल से ढका था. विमान बोलिविया में सांताक्रूज पर रुका. इसमें दक्षिणी ब्राजील की फर्स्ट डिवीजन फुटबाल टीम शेपेकोऐंसे के खिलाडी भी सवार थे.
टीम को कल एटलेटिको नेशनल के खिलाफ दो चरण का कोपा सुडामेरिकाना फाइनल का पहला चरण खेलना था. विमान में 72 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य शामिल थे. स्थानीय रेडियो ने कहा कि इसी विमान से अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम इस महीने की शुरुआत में एक मैच के लियी ब्राजील आई थी. टीम के फेसबुक पेज पर डाले गए वीडियो में दिखाया गया कि कल टीम साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रवानगी की तैयारी में है. इस टीम ने सत्तर के दशक के बाद पहली बार 2014 में ब्राजील के प्रथम श्रेणी फुटबाल में पदार्पण किया. पिछले सप्ताह ही टीम कोपा सुडामेरिकाना फाइनल्स में पहुंची थी जो युएफा यूरोपा लीग टूर्नामेंट के समकक्ष है.
टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम हैं :-
GK Danilo
DF Gimenez
DF Rafael Lima
DF Neto
MF Josimar
DF Dener
MF Lourency
MF Gil (on loan from Coritiba)
FW Bruno Rangel
MF Hyoran
FW Ananias (on loan from Cruzeiro)
GK Marcelo Boeck
DF Marcelo
DF Mateus Caramelo (on loan from São Paulo)
FW Lucas Gomes (on loan from Londrina)
DF Willian Thiego
MF Moisés
(हालांकि यह जानकारी नहीं है कि इनमें से कौन दुर्घटना में हताहत हुए हैं और कौन नहीं)
Este es el itinerario y lista de jugadores de Chapecoense que viajaban con destino a Medellín http://bit.ly/2fL9RJ9 #NoticiasCaracol
#BREAKING Plane carrying football players from Brazil crashes in Colombia: official
— AFP News Agency (@AFP) November 29, 2016
#Ampliación Avión que transportaba al equipo Chapecoense de Brasil se encuentra desaparecido https://t.co/vLOvmOd4aJ pic.twitter.com/0sAFz5oKY3
— Noticias Caracol (@NoticiasCaracol) November 29, 2016