नार्वे के कार्लसन ने तीसरी विश्व शतरंज चैम्पियनशिप तके दर्ज की जीत
न्यूयार्क : नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने रुसी चैलेंजर सर्जेइ कर्जाकिन को टाइब्रेकर में हराकर लगातार तीसरी बार विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली. इस जीत से कार्लसन 15 बरस तक शतरंज पर अपनी बादशाहत कायम करने वाले गैरी कास्पोरोव जैसे धुरंधर जैसा दर्जा हासिल करने के करीब पहुंच गये. कर्जाकिन ने 12 नियमित दौर तक […]
न्यूयार्क : नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने रुसी चैलेंजर सर्जेइ कर्जाकिन को टाइब्रेकर में हराकर लगातार तीसरी बार विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीत ली. इस जीत से कार्लसन 15 बरस तक शतरंज पर अपनी बादशाहत कायम करने वाले गैरी कास्पोरोव जैसे धुरंधर जैसा दर्जा हासिल करने के करीब पहुंच गये.
कर्जाकिन ने 12 नियमित दौर तक कांटे की टक्कर दी लेकिन कार्लसन ने चार ताबड़तोड़ अतिरिक्त बाजियों में उन्हें हराया. कार्लसन ने फिड़े की चैम्पियनशिप 2013 और 2014 में भारत के विश्वनाथन आनंद को हराकर जीती थी.