14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना जीती, कश्यप और मनु-सुमित मकाउ ओपन में हारे

मकाऊ : एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में भारतीय बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी दीनार आयूस्तिने को हराकर मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. विश्व की नंबर 11 खिलाड़ी साइना ने 17-21, 21-18, 21-12 से आयूस्तिने को शिकस्त दी. आयूस्तिने को विश्व रैंकिंग में 50वां स्थान प्राप्त है. पीवी सिंधू ने इस टूर्नामेंट […]

मकाऊ : एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में भारतीय बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी दीनार आयूस्तिने को हराकर मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. विश्व की नंबर 11 खिलाड़ी साइना ने 17-21, 21-18, 21-12 से आयूस्तिने को शिकस्त दी. आयूस्तिने को विश्व रैंकिंग में 50वां स्थान प्राप्त है.

पीवी सिंधू ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था, उनके टूर्नामेंट से हटने के बाद साइना ही इस सीरीज में भारत की ओर से टॉप की खिलाड़ी थीं.मकाउ : शीर्ष वरीय साइना नेहवाल ने आज यहां इंडोनेशिया की दिनार दयाह अयुस्टीन पर करीबी जीत दर्ज करते हुए मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एक घंटे तक चले महिला एकल मुकाबले में अयुस्टीन को 17-21 21-18 21-12 से पराजित किया.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना का सामना अब चीन की झांग यिमान से होगा. हालांकि पी कश्यप और मनु अत्री-बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी का सफर समाप्त हो गया. वापसी की कोशिश कर रहे कश्यप ने चीनी ताइपे के लिन यु सिएन से 45 मिनट में 13-21 20-22 से हारने के दौरान चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन किया. तीसरे वरीय मनु और सुमित ने भी हारने से पहले कड़ी टक्कर दी. यह जोड़ी सिंगापुर के डैनी बावा क्रिस्नंता और हेंड्रा विजया 20-22 19-21 से हार गयी.

महिला एकल के मैच में साइना ने शुरुआती गेम में 11-7 से बढ़त बनायी हुई थी लेकिन अयुस्टीन ने फिर बढत बनायी और गेम अपने नाम किया. हालांकि आत्मविश्वास से भीरी साइना ने दूसरे गेम में दबदबा बनाया और ब्रेक तक 11-3 से बढ़त बना ली. अयुस्टीन ने अंतराल के बाद अंतर भरने की कोशिश की और वह गेम को 18-18 की बराबरी पर ले आयी लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने सुनिश्चित किया कि कोई परेशानी नहीं हो.

दूसरा गेम जीतने के बाद स्कोर 1-1 बराबर हो गया. निर्णायक गेम में इंडोनेशियाई शटलर ने शुरू में 4-2 से बढ़त बना ली लेकिन साइना ने 5-5 की बराबरी हासिल करने के बाद ब्रेक तक 11-8 से बढ़त बना ली. इसके बाद साइना ने चार अंक हासिल करते हुए बढ़त बनायी और अंत में चार अंक और जुटाकर अगले दौर में प्रवेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें