ब्राजील विमान दुर्घटना में मारे गए खिलाड़ियों की शोक सभा में शामिल होंगे फीफा अध्यक्ष जियानी
सिडनी :फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने आज अपना आस्ट्रेलिया दौरा स्थगित कर दिया क्योंकि वह कोलंबिया में विमान दुर्घटना में मारे गए ब्राजीली क्लब के फुटबालरों के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेंगे. फीफा प्रमुख को सोमवार में सिडनी पहुंचना था लेकिन उन्होंने यह दौरा स्थगित कर दिया.फीफा ने एक बयान में कहा ,‘‘ […]
सिडनी :फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने आज अपना आस्ट्रेलिया दौरा स्थगित कर दिया क्योंकि वह कोलंबिया में विमान दुर्घटना में मारे गए ब्राजीली क्लब के फुटबालरों के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेंगे.
फीफा प्रमुख को सोमवार में सिडनी पहुंचना था लेकिन उन्होंने यह दौरा स्थगित कर दिया.फीफा ने एक बयान में कहा ,‘‘ फीफा अध्यक्ष जियानी ने अपना आस्ट्रेलिया दौरा स्थगित कर दिया ताकि वह कोलंबिया विमान हादसे में मारे गए ब्राजीली फुटबालरों के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में भाग ले सके.”
ब्राजील के फुटबाल क्लब शेपेकोऐंसे रीयाल की टीम को लेकर मेडलिन जा रहा विमान कोलंबिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस टीम को एटलेटिको नेशनल के खिलाफ कोपा सुडामेरिकाना फाइनल खेलना था.