पटना: कोरिया के इनचियोन शहर में इस वर्ष होने जा रहे 17वें एशियाई खेलों में भाग लेने के लिये भारतीय कबड्डी टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बिहार के दो खिलाड़ियों भवेश कुमार :पुरुष वर्ग: और रेमी कुमारी (महिला वर्ग) का चयन किया गया है.
भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) के संयुक्त सचिव और बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने यह जानकारी दी. विजय ने बताया कि ये दोनों 17 फरवरी से 22 मार्च तक पुरुष और महिला वर्ग के लिये बेंगलूर तथा भोपाल में आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे.