नंबर वन का रुतबा छिनते ही जोकोविच ने कोच बोरिस बेकर से अलग होने का फैसला किया
न्यूयार्क : नोवाक जोकोविच और उनके कोच बोरिस बेकर ने तीन सत्र में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अब अलग होने का फैसला किया है.जोकोविच ने कल फेसबुक पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला किया है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमने जिस लक्ष्य को लेकर साथ काम […]
न्यूयार्क : नोवाक जोकोविच और उनके कोच बोरिस बेकर ने तीन सत्र में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अब अलग होने का फैसला किया है.
जोकोविच ने कल फेसबुक पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने जिस लक्ष्य को लेकर साथ काम करने का फैसला किया था , वह पूरा हो चुका है. मैं उनके सहयोग, टीमवर्क, प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.’ जोकोविच 12 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं जबकि रोजर फेडरर ने 17, पीट सम्प्रास और रफेल नडाल ने 14 खिताब जीते हैं. जोकोविच ने 12 में से छह खिताब बेकर के साथ जीते.