रांची : झारखंड की विश्वविजेता कबड्डी खिलाड़ी विंध्यवासिनी 24 फरवरी को राजभवन के समक्ष धरना पर बैठेगी. 2012 महिला विश्व कप (कबड्डी) की विजेता भारतीय टीम की सदस्य रही बोकारो के विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा को तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने 10 लाख रुपये सम्मान स्वरूप देने व नियोजन की घोषणा की थी, लेकिन इन घोषणाओं पर अब तक अमल नहीं किया गया.
अपनी उपेक्षा से परेशान होकर विंध्यवासिनी 21 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर अपना पदक लौटाने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह मामला पहली बार उनके संज्ञान में आया है. इस पर जांच करा कर वह शीघ्र निर्णय लेंगे, लेकिन सरकार की ओर से अब तक उसे कोई मदद नहीं मिली है. इसी से परेशान होकर सोमवार को विंध्यवासिनी ने घोषणा की कि वह 24 फरवरी को अपनी माता और बहन के साथ राजभवन के समक्ष धरना पर बैठेगी.