साइना ने फोन के साथ शेयर की तस्वीर लोगों ने कहा, ”अपनी साइना भी हो गयी अब चाइना”

नयी दिल्ली : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी इन दिनों खूब चर्चा में रहती है लेकिन अपने खेल के कारण नहीं बल्कि अपने बयान, सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर या किसी पोस्ट के कारण. साइना एक बार फिर चर्चा में हैं. साइना ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 6:43 PM

नयी दिल्ली : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी इन दिनों खूब चर्चा में रहती है लेकिन अपने खेल के कारण नहीं बल्कि अपने बयान, सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर या किसी पोस्ट के कारण. साइना एक बार फिर चर्चा में हैं. साइना ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपना नया फोन दिखाते हुए कहा इस फोन का कलर मुझे बेहद पसंद है. इस पोस्ट के बाद साइना का जमकर विरोध होने लगा. दरअसल साइना ने जिस फोन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की वो HONOR 8 फोन है और लोग साइना से चाइना के सामान का विरोध करने की अपील कर रहे हैं.

साइना के फेसबुक पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें देशद्रोही तक करार दे दिया. एक व्यक्ति ने उन्हें लिखा की साइना तुम चीन की चीजों को क्यों बढ़ावा दे रही हो, किसी ने लिखा कोई भारतीय फोन खरीदो और देश के विकास में सहयोग करो तो किसी ने फोन के प्रचार के लिए कितने पैसे लिये हैं जैसे सवाल कर दिये. एक ने लिखा, आपका नाम साइना है इसका मतलब ये नही की आप चाइना आइटम बेचे,,,अपनी साइना भी आज चाइना हो गई.
कई लोग साइना के समर्थन में भी खुलकर बोले है एक व्यक्ति ने लिखा है मेरे पास पेटीएम है इसका मतलब मैं भी 40 प्रतिशत देशद्रोही हूं. दूसरे ने साइना का समर्थन करते हुए लिखा, बेशर्मी की हद है खुद चाइना के फोन से कमेंट करके दुसरों को चीन का फोन ना इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. किसी ने लिखा. जिसने इतने सारे मेडल लाकर देश को दिये वो कुछ नहीं. एक फोन ले लिया उस पर आपलोग उन्हें देशद्रोही करने लगे, नेहवाल देश की गौरव हैं. प्रत्येक भारतीय नागरिक आपका दिल से शुक्रिया अदा करता हैं.
चीन के सामान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल दिवाली के पहले से मचा है. इस विरोध के लिए कई तर्क दिये गये चीन और पाकिस्तान का साथ. चीन का बार- बार भारत के खिलाफ होना न्यूक्लीयर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की एंट्री का समर्थन ना करना, मसूद अजहर को आतंकी मानने पर चीन का कड़ा रुख. इन सब कारणों से चीन के सामान का जमकर विरोध हुआ.

Next Article

Exit mobile version