रांची : हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) अपने चरम पर पहुंच गयी है. 22 फरवरी को लीग के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे, वहीं रविवार 23 फरवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा. इससे ठीक पहले तीसरे-चौथे नंबर के लिए मैच खेला जायेगा. शनिवार को होनेवाले सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए मेजबान रांची राइनोज, दिल्ली वेवराइडर्स और पंजाब वॉरियर्स की टीमों ने गुरुवार को जम कर अभ्यास किया. सेमीफाइनल में पहुंचनेवाली यूपी विजार्ड्स की टीम शुक्रवार को रांची पहुंच रही है. इस बीच 22 फरवरी को होनेवाले पहले सेमीफाइनल व 23 को होनेवाले क्लासीफिकेशन मैच के समय में बदलाव किया गया है. दोनों मैच अब छह बजे के बजाय शाम 5.30 बजे से खेले जायेंगे.
* विजेता टीम को 2.5 करोड़
विजेता टीम को जहां 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं उप विजेता टीम को 1.25 करोड़ तथा तीसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को 75 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा.ह्ण सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. सर्वाधिक गोल के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे. उदीयमान खिलाड़ी को पोंटी चड्ढा पुरस्कार के रूप में 20 लाख रुपये मिलेंगे.