इंडिया ओपन में भारतीय पुरुष अभियान समाप्त
नयी दिल्ली: आनंद पवार को सेमीफाइनल में जापान के केनिची टैगो के हाथों आज यहां सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. गैरवरीय भारतीय पवार को 43 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के नौवें नंबर के जापान के […]
नयी दिल्ली: आनंद पवार को सेमीफाइनल में जापान के केनिची टैगो के हाथों आज यहां सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
गैरवरीय भारतीय पवार को 43 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के नौवें नंबर के जापान के प्रतिद्वंद्वी के हाथों 16.21, 11.21 से हार ङोलनी पड़ी.पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी विरोधी को कोई चुनौती नहीं दे पाया.
पहले गेम में एक समय दोनों खिलाड़ी 6 . 6 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद टैगो ने बढ़त बना ली और इसे अंत तक बरकरार रखा. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि कड़ी टक्कर दी और बढ़त को कम करने की कोशिश की. टैगो की बढ़त एक समय 13.12 की थी लेकिन इसके बाद जापान के खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक जीतकर 18.13 की बढ़त बना ली. पवार ने लगातार तीन अंक जीतकर वापसी की कोशिश की लेकिन टैगो ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया.
दोनों खिलाड़ियों के खेल में पहले गेम में अधिक अंतर नहीं था लेकिन पवार को सहज गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा.
दूसरे गेम में टैगो का पलड़ा भारी रहा. जापान के खिलाड़ी ने जल्द ही 9.4 की बढ़त बनाई और फिर लगातार इस बढ़त को कायम रखते हुए 21.11 के स्कोर पर गेम और मैच अपने नाम कर लिया.