पेरिस: भारत के स्टार खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने आज यहां अपने से अधिक रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी वायने ओडेस्निक को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के मुख्य ड्रा में जगह बनायी.
दुनिया में 187वीं रैंकिंग के सोमदेव ने पहली बार विश्व में 117वें नंबर के ओडेस्निक का सामना किया लेकिन उन्हें 6-3, 6-4 से सीधे सेटों में जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई. सोमदेव मुख्य ड्रा के पहले दौर में स्पेन के डेनियल मुनोज डि ला नावा से भिड़ेंगे.
सोमदेव को अब तक रोलां गैरां की लाल बजरी रास नहीं आयी है. वह तीसरी बार फ्रेंच ओपन में खेलेंगे. इससे पहले दो अवसरों पर वह पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे. सोमदेव को ओडेस्निक को हराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. उन्होंने शुरु में ही ब्रेक प्वाइंट लेकर 4-3 की बढ़त हासिल की. इसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा लेकिन सोमदेव ने अपनी सर्विस बचाये रखी और पहला सेट 56 मिनट में अपने नाम किया.
भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे सेट में शानदार शुरुआत की और जल्द ही 3-0 की बढ़त बना ली. अमेरिकी खिलाड़ी ने हालांकि वापसी करके स्कोर 3-3 से बराबर किया लेकिन सोमदेव ने आठवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर 5-3 से बढ़त बना दी. ओडेस्निक ने फिर से सोमदेव की सर्विस तोड़ी लेकिन वह दसवें गेम में अपनी सर्विस नहीं बचा पाये.