एक दूजे के हुए योगेश्वर और शीतल शर्मा, शादी में शामिल हुए कई दिग्गज
ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त कल सोमवार को शीतल शर्मा के साथ विवाह के बंधन में बंध गये. शादी समारोह का आयोजन दिल्ली के अलीपुर स्थित द जेहान गार्डन में हुआ. इस समारोह में कई खिलाड़ी और बड़े-बड़े नेता शामिल हुए. योगेश्वर की पत्नी शीतल शर्मा एक जयभगवान शर्मा की बेटी हैं. […]
ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त कल सोमवार को शीतल शर्मा के साथ विवाह के बंधन में बंध गये. शादी समारोह का आयोजन दिल्ली के अलीपुर स्थित द जेहान गार्डन में हुआ. इस समारोह में कई खिलाड़ी और बड़े-बड़े नेता शामिल हुए. योगेश्वर की पत्नी शीतल शर्मा एक जयभगवान शर्मा की बेटी हैं. शीतल अभी बीए की पढ़ाई कर रही हैं.
इस शादी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी शामिल हुए और उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने अपनी शादी के लिए दहेज के रूप में एक रूपये मांगे और एक उदाहरण पेश किया.
दहेज न लेकर योगेश्वर ने मिसाल कायम किया है. योगेश्वर ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पहलवान सुशील कुमार और बिजेंद्र कुमार भी शादी के मौके पर मौजूद रहेंगे. सभी को योगेश्वर ने निमंत्रण भेजा था.