मेलबर्न : सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत करते हुए अपने अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. सानिया और चेक गणराज्य की बारबरा स्ट्रायकोवा ने ब्रिटेन की जैकलिन रे और एना स्मिथ को महिला युगल वर्ग के पहले दौर में 6 – 3, 6 – 1 से हराया.
वहीं पुरुष युगल में बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो कुवास की 15वीं वरीयता प्राप्त जोडी ने ब्राजील के थामस बेलूची और अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेस को 6 – 4, 7 – 6 से मात दी. अब उनका सामना आस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और ब्राडले मूसले से होगा. सानिया और बारबरा ने छठे गेम में तीसरा ब्रेक प्वाइंट भुनाया. रे ने उसकी अगली सर्विस पर सहज गलती की और बैकहैंड पर उसकी वॉली नेट में चली गई.
इसके बाद सानिया और उसकी जोड़ीदार ने अगले गेम में सेट जीत लिया. दूसरे सेट में सानिया और बारबरा ने बेहतर प्रदर्शन किया और दो बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोडी. भारत के पूरव राजा और दिविज शरण पुरुष युगल में पहले दौर में फ्रांस के जोनाथन ईसेरिक और फेब्रिस मार्तिन से खेलेंगे. वहीं लिएंडर पेस और आंद्रे सा की जोड़ी 10वीं वरीयता प्राप्त टरीट हुए और मैक्स मिरनी का सामना करेगी.