फुटबाल मैच के बाद हिंसा में एक प्रशंसक की मौत
साओ पाउलो: एक फुटबाल लीग मैच से लौटते समय हाथापाई में ब्राजीली टीम सांतोस के एक समर्थक की मौत हो गई. चौतीस बरस के इस युवक पर करीब 15 फुटबालप्रेमियों ने हमला बोल दिया. पेले की पूर्व टीम सांतोस और साओ पाउलो के बीच हुए मैच के बाद बस स्टाप पर हुई लड़ाई में उन्होंने […]
साओ पाउलो: एक फुटबाल लीग मैच से लौटते समय हाथापाई में ब्राजीली टीम सांतोस के एक समर्थक की मौत हो गई. चौतीस बरस के इस युवक पर करीब 15 फुटबालप्रेमियों ने हमला बोल दिया. पेले की पूर्व टीम सांतोस और साओ पाउलो के बीच हुए मैच के बाद बस स्टाप पर हुई लड़ाई में उन्होंने उसे लोहे की छड़ से भी पीटा.
मीडिया रपटों के अनुसार 15 बरस के एक और फुटबालप्रेमी की हालत गंभीर है. सांतोस क्लब ने एक बयान में कहा कि फुटबाल में शांति की संस्कृति होनी चाहिये ताकि दुनिया भर में इसका विकास हो सके.
मारे गए प्रशंसक की पहचान मार्सियो बारेटो डि टोलेडो के रुप में हुई है. इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ब्राजील में 12 जून से 13 जुलाई तक विश्व कप होना है लेकिन पिछले कुछ महीने से यहां हिंसा की वारदात में इजाफा हुआ है.