फेडरर ने कहा , मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं

मेलबर्न : मैच समाप्त होने के बाद दोनों ने एक दूसरे के प्रति पूरा सम्मान दिखाया. फेडरर ने कहा, ‘‘मेरे पास बयां करने के लिये शब्द नहीं है…. मैं शानदार वापसी के लिये राफा को बधाई देना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि हम दोनों को भरोसा था कि हम फाइनल में पहुंचेंगे. मैं तुम्हारे (नडाल) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 7:50 PM

मेलबर्न : मैच समाप्त होने के बाद दोनों ने एक दूसरे के प्रति पूरा सम्मान दिखाया. फेडरर ने कहा, ‘‘मेरे पास बयां करने के लिये शब्द नहीं है…. मैं शानदार वापसी के लिये राफा को बधाई देना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि हम दोनों को भरोसा था कि हम फाइनल में पहुंचेंगे. मैं तुम्हारे (नडाल) लिये खुश हूं, मैं तुमसे हारकर खुश होता. टेनिस कठिन खेल है, इसमें कोई ड्रा नहीं होता, लेकिन अगर होता तो मैं आज राफा से इसे साझा करके खुश होता. खेलते रहें राफा, टेनिस को तुम्हारी जरुरत है. ” नडाल ने भी फेडरर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘मैं आज जहां भी हूं, उसके लिये मैंने काफी कठिन मेहनत की है. शायद आज फेडरर मुझसे थोड़ा ज्यादा हकदार था.

मैं उच्च स्तर पर वापसी के लिये कोशिश करता रहूंगा. मैं इस ट्राफी को हासिल करने के लिये कोशिश करता रहूंगा. ” राड लेवर एरेना में मुकाबला शुरू होने से पहले माहौल उत्तेजना से भरा था. पहले सेट के सातवें गेम तक दोनों खिलाडियों ने अपनी सर्विस बचाये रखी। इसके बाद फेडरर ने वॉली से दो ब्रेक प्वाइंट हासिल किये और फिर जब नडाल ने अपना बैकहैंड बाहर मारा तो वह स्पेनिश खिलाडी की सर्विस तोडने में सफल रहे. इसके बाद फेडरर ने अपनी सर्विस पर अंक बनाकर पहला सेट अपने नाम किया. नडाल ने हालांकि दूसरे सेट के शुरू में ही फेडरर को दबाव में ला दिया. स्विस खिलाडी के एक हाथ से लगाये गये बैकहैंड पर नडाल के दमदार फोरहैंड अचानक ही भारी पडने लग गये। फेडरर ने इस बीच अपना बैकहैंड नेट पर मारा जिससे नडाल जरुरी बढत हासिल करने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version