शूमाकर की हालत बिगड़ी, डॉक्टरों ने हाथ खड़े किये
लंदन : स्कीइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त फार्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई है. वो अब भी कोमा में ही हैं. समय के साथ उनकी स्थिति और भी नाजुक होती जा रही है. डॉक्टरों ने शूमाकर की स्थिति को लेकर हाथ खड़े कर दिये हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने […]
लंदन : स्कीइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त फार्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई है. वो अब भी कोमा में ही हैं. समय के साथ उनकी स्थिति और भी नाजुक होती जा रही है. डॉक्टरों ने शूमाकर की स्थिति को लेकर हाथ खड़े कर दिये हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने शूमाकर को बचाने की हर संभव कोशिश कर के देख लिया है, लेकिन उनकी तबीयत में कोई भी सुधार होता नहीं दिख रहा है. हालांकि शूमाकर के परिवार और प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है.
शूमाकर 29 दिसंबर को फ्रांसीसी रिसार्ट मेरिबल में स्कीइंग के बाद कोमा में चले गये थे. उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी थी. गौरतलब है कि शूमाकर फार्मूला वन के सबसे सफल चालक रहे हैं और उन्होंने 2012 में सन्यास ले लिया था.