13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे खिताब के लिये चीन के जुल्पिकार से भिड़ेंगे विजेंदर

नयी दिल्ली : डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक खिताब का सफल बचाव करने के बाद भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह एक अप्रैल को मुंबई में जब चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मियामैतियाली से भिड़ेगे तो वह दूसरी बेल्ट हासिल करने की कोशिश करेंगे. सूत्रों ने बताया कि इस मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व […]

नयी दिल्ली : डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक खिताब का सफल बचाव करने के बाद भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह एक अप्रैल को मुंबई में जब चीन के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन जुल्पिकार मियामैतियाली से भिड़ेगे तो वह दूसरी बेल्ट हासिल करने की कोशिश करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि इस मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अखिल कुमार और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जितेंदर कुमार भी हिस्सा लेंगे. उनके प्रतिद्वंद्वी हालांकि अभी तय नहीं किये गये हैं. पिछले साल दिसंबर में 31 वर्षीय विजेंदर ने तंजानिया के फ्रांसिस चेका को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा था. वह अभी सर्किट में अजेय हैं और अभी ब्रिटिश ट्रेनर ली बीयर्ड की निगरानी में मैनचेस्टर में अभ्यास कर रहे हैं.

जुल्पिकार के खिलाफ एक अप्रैल को होने वाला मुकाबला उनका देश में तीसरा पेशेवर मुकाबला होगा और अगर वह इसे जीतने में सफल रहते हैं तो फिर विजेंदर के पास दो खिताब होंगे. विजेंदर के भारत में पहले दो मुकाबले दिल्ली में हुए थे. जुल्पिकार ने विजेंदर की तरह पेशेवर सर्किट में 2015 में पदार्पण किया था. उन्होंने अब तक आठ मुकाबले लड़े हैं जिनमें से सात में उन्हें जीत मिली.

चीन के नंबर एक मुक्केबाज के नाम पर पांच नाकआउट जीत दर्ज हैं. उन्होंने पिछले साल जुलाई में तंजानिया के थामस मशाली को हराकर डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल खिताब जीता था. विजेंदर ने अब तक आठ जीत दर्ज की जिनमें से सात में उन्होंने नाकआउट में जीत हासिल की. सूत्रों ने कहा, ‘‘इस फाइट नाइट में अन्य मुक्केबाज भी पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें