वर्ल्ड नंबर 5 में पहुंची पीवी सिंधु, दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं
नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली पीवी सिंधु अपने सर्वोच्च रैंकिंग में पहुंच गयीं हैं. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर पांच में जगह बना ली है. इस स्थान पर पहुंचने वाली वो भारत की दूसरी खिलाड़ी भी बन गयी हैं. रियो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन के दम […]
नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली पीवी सिंधु अपने सर्वोच्च रैंकिंग में पहुंच गयीं हैं. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर पांच में जगह बना ली है. इस स्थान पर पहुंचने वाली वो भारत की दूसरी खिलाड़ी भी बन गयी हैं.
रियो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को रजत पदक दिलाने के बाद इस समय सिंधु भारत की सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी हैं. रियो के बाद सिंधु का प्रदर्शन दिनों-दिन और निखरता जा रहा है. सिंधु ने पिछले महीने सैयद मोदी ग्रां प्री का खिताब भी अपने नाम किया था. इस समय सिंधु का 69399 अंक है और नंबर पांच पर मौजूद हैं.
सिंधु के अलावा साइना नेहवाल भी रैंकिंग में टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रही है. इस समय नेहवाल नंबर आठ पर हैं. नेहवाल का अंक 66709 है. पिछला साल सिंधु के लिए खास रहा, क्योंकि रियो ओलंपिक में उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया और देश को पदक दिलाने में बड़ी भूमिका निभायी. इसके अलावा उन्होंने चाइना ओपन का खिताब भी जीत लिया था. नये साल में रैंकिंग में नंबर पांच पर पहुंच कर सिंधु काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, मैं वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर पांच पर पहुंच कर काफी खुश हूं. मुझे आशा था कि पिछले साल के प्रदर्शन के बाद मेरी रैंकिंग में सुधार होगी.