साइना की नजरें आल इंग्लैंड खिताब पर

बर्मिंघम : एक साल के इंतजार के बाद खिताब जीतने वाली ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की नजरें कल से यहां शुरु हो रहा चार लाख डालर इनामी राशि का आल इंग्लैंड सुपर सीरिज प्रीमियम टूर्नामेंट जीतने का अपना सपना पूरा करने पर होंगी.इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वरीयता प्राप्त एकमात्र भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2014 2:12 PM

बर्मिंघम : एक साल के इंतजार के बाद खिताब जीतने वाली ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की नजरें कल से यहां शुरु हो रहा चार लाख डालर इनामी राशि का आल इंग्लैंड सुपर सीरिज प्रीमियम टूर्नामेंट जीतने का अपना सपना पूरा करने पर होंगी.इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वरीयता प्राप्त एकमात्र भारतीय साइना पिछले साल सेमीफाइनल में थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन से हार गई थी. पूरे सत्र में खराब फार्म और फिटनेस समस्याओं से जूझती रही साइना ने एक साल के इंतजार के बाद जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता.

सातवीं वरीयता प्राप्त साइना ने वजन कम किया है और उसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उसे पहला मैच स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर से खेलना है. अगले दो दौर में उसकी टक्कर जर्मनी की जूलियन शेंक और चौथी वरीयता प्राप्त शिक्सियान वांग से हो सकती है. भारत की पी वी सिंधू अपने अभियान की शुरुआत चीन की यू सुन के खिलाफ करेगी. विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सिंधू को अगले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग से खेलना पड़ेगा.पुरुष एकल में पी कश्यप और के श्रीकांत को मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश मिला है. दोनों का सामना पहले दौर में क्रमश: जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केनेची टागो और केंतो मोमोता से होगा. सानिया ने से कहा ,‘‘ मैं पूरी तैयारी के साथ आई हूं. मैने एक महीने अभ्यास किया है और मेरा आत्मविश्वास लौटा है.’’

साइना ने कहा ,‘‘ ड्रा कठिन है लेकिन मुङो शुरुआत से अच्छा खेलकर कम से कम क्वार्टर फाइनल में पहुंचना होगा. मैं दो बार सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी हूं और इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगी.’’उन्होंने कहा ,‘‘ लखनउ में मैने अच्छा प्रदर्शन किया. मैने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है और अभ्यास मैचों के दौरान भी अच्छी लय थी.’’ क्वालीफायर खेलने वाले भारतीयों में आनंद पवार , सैली राणे, संजीत एस और जगदीश यादव (पुरुष युगल), ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा (महिला युगल), तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा (मिश्रित युगल) , अभिषेक अहलावत और क्रिस्टी दास (मिश्रित युगल) शामिल हैं .

Next Article

Exit mobile version