नयी दिल्ली : डीयू के रामजस कॉलेज में आइसा और एबीवीपी के बीच झगड़े में कुछ फिल्मी हस्तियां और क्रिकेटर भी कूद पड़े हैं. इसी क्रम में दंगल गर्ल बबीता फौगाट ने गुरमेहर कौर को आड़े हाथ लेते हुए अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि जो अपने देश के हक में बात नहीं कर सकती उसके हक में बात करना ठीक है क्या ???
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं रेप की धमकी की निंदा करती हूं…. यदि लोग इस तरह से धमकी दे रहे हैं तो ये बहुत ही गलत है… लेकिन मैं अपने देश के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकती हूं…
ट्विटर विवाद के अखाड़े में बबीता की एंट्री तब हुई जब महिला राणा आयूब ने एक यूजर के ट्वीट पर गुरमेहर मामले में रणदीप हुड्डा पर निशाना साधा और ट्वीट किया कि हरियाणा के हैं ना…. महिलाओं के उत्थान की कोशिश कर रहे हैं…. इसके बाद ट्विटर पर एक दंगल की शुरुआत हुई. राणा आयूब को जवाब देते हुए बबीता ने कहा, ‘हरियाणा की ही हैं हम फोगाट बहनें भी… क्या जानती हैं आप हरियाणा के बारे में…
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को कई हस्तियों ने गुरमेहर की आलोचना की थी. आइए एक नजर डालते हैं कल के कुछ अहम बयानों पर….
तिहरा शतक मैंने नहीं मेरे बल्ले ने मारा
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कौर के पोस्ट पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर हाथ में तख्ती लेकर एक तसवीर साझा की. उस पर लिखा, ‘आइ डिड नॉट स्कोर टू ट्रिपल सेंचुरीज. माइ बैट डिड. (मैंने दो तिहरा शतक नहीं मारा. मेरे बल्ले ने मारा.)
राजनैतिक मोहरे बन रही गुरमेहर
अभिनेता रणदीप हुडा ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुखद बात है कि उस लड़की का इस्तेमाल राजनैतिक मोहरे के तौर पर किया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है. मुझे महसूस होता है कि यह सिर्फ व्याख्या तक सीमित नहीं है.’
हिंसा का समर्थन नहीं करती, क्या यह गनत है
अभिनेता रणदीप हुडा और सहवाग के टिप्पणी पर कौर ने जवाब दिया, ‘जिस घृणा का मैं शिकार हो रही हूं, उसे प्रोत्साहित करके आप बहुत अच्छा कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि मैं आपके काम को पसंद करती हूं. मोहरा. मैं सोच सकती हूं. मैं छात्रों पर की जानेवाली हिंसा का समर्थन नहीं करती. क्या वह गलत है. यदि आपको दिक्कत है, तो मुझे शहीद की बेटी न कहें. मेरा नाम गुरमेहर कौर है.
Haryana ki hi hain hum Phogat sister bhi. Kya jante h aap haryana k bare me . https://t.co/ZWtl5fnEXJ
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 27, 2017
I condemn rape threats If log iss tarah se dhamki de rahe h to ye bahut hi galat bat h.Lekin m aapne desh k khilaf single word nhi sun sakti https://t.co/ImlEb4dj6c
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 28, 2017
Jo aapne desh ke haq m bat nhi kar sakti uske haq m bat karna thik h kya??? https://t.co/t4Xb0AELHi
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 27, 2017