आईएसएसएफ विश्व कप : जीतू को स्वर्ण, अमनप्रीत ने जीता रजत
नयी दिल्ली : जीतू राय ने फिर से बेहतरीन वापसी का नजारा पेश करते हुए आज यहां आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता जबकि एक अन्य भारतीय अमनप्रीत सिंह रजत पदक हासिल करने में सफल रहे. राय ने इससे पहले दस मीटर पिस्टल में कांस्य पदक जीता […]
नयी दिल्ली : जीतू राय ने फिर से बेहतरीन वापसी का नजारा पेश करते हुए आज यहां आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता जबकि एक अन्य भारतीय अमनप्रीत सिंह रजत पदक हासिल करने में सफल रहे. राय ने इससे पहले दस मीटर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था और उन्होंने यहां फाइनल में अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करके सोने का तमगा हासिल किया. सेना के इस जवान ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 230.1 का स्कोर बनाया जो विश्व रिकार्ड है.
दूसरी तरफ फाइनल में अधिकतर समय बढ़त पर रहने वाले अमनप्रीत को 226.9 के स्कोर के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. ईरान के वाहिद गोलखानदन ने 208.0 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता. फाइनल में पहली दो सीरीज के बाद 29 वर्षीय जीतू 93.8 अंक के साथ आठ निशानेबाजों के बीच छठे स्थान पर चल रहे थे. उस समय अमनप्रीत 98.9 का स्कोर बनाकर सबसे आगे थे. पंजाब के इस निशानेबाज ने इसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अपनी बढत मजबूत कर दी लेकिन राय ने भी शानदार वापसी की.
राय ने एक एलिमिनेशन राउंड में 10.8 का स्कोर बनाया जो उनके लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ. इससे वह छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गये और उन्होंने कजाखस्तान के मशहूर निशानेबाज व्लादीमीर इसाचेंक को बाहर कर दिया. राय ने इसके बाद भी 10.4 और 10.0 के स्कोर बनाये जबकि पहली बार विश्व कप फाइनल में खेल रहे अमनप्रीत ढीले पड गये. गोलखानदन को पीछे छोड़ने के बाद राय ने 10.5 का स्कोर बनाकर अमनप्रीत की उम्मीदों पर भी पानी फेरा और पहला स्थान हासिल किया.
राय ने कहा, ‘‘मैंने 2016 के सत्र का अंत विश्व कप में रजत पदक जीतकर किया था और मैंने 2017 की यहां भारत में शानदार शुरुआत करने का सपना देखा था. मैंने इस साल सभी विश्व कप में भाग लेने की योजना बनायी है. अब हमें म्यूनिख में आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेना है और वहां जाने से पहले मुझे कुछ चीजों में सुधार करने की जरुरत है. मैं बाकी सत्र के लिए पूरी तरह तैयार हूं. ”