बांग्लादेश का सामना करने को तैयार भारत

मडगांव : भारतीय फुटबाल टीम कल अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी तो दर्शकों को रोमांचक मैच की सौगात देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच नेपाल में सैफ कप चैम्पियनशिप में खेला गया पिछला मैच 1.1 से ड्रा रहा था. भारतीय टीम में सुब्रत पाल और अमरिंदर सिंह (गोलकीपर), संदेश डिंगन (डिफेंडर), अल्विन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2014 5:59 PM

मडगांव : भारतीय फुटबाल टीम कल अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी तो दर्शकों को रोमांचक मैच की सौगात देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच नेपाल में सैफ कप चैम्पियनशिप में खेला गया पिछला मैच 1.1 से ड्रा रहा था. भारतीय टीम में सुब्रत पाल और अमरिंदर सिंह (गोलकीपर), संदेश डिंगन (डिफेंडर), अल्विन जार्ज (मिडफील्डर) और बलवंत सिंह (स्ट्राइकर) को शामिल किया गया है.

चर्चिल ब्रदर्स के लिये खेलने वाले बलवंत कल अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में पदार्पण कर सकते हैं. भारतीय कोच विम कोवरमेंस को उम्मीद है कि उनकी टीम कल जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा ,‘‘हमने सैफ कप में बांग्लादेश से खेला था जो काफी रोमांचक मैच था. सुनील छेत्री ने हमारे लिये आखिरी मिनटों में बराबरी का गोल दागकर उन्हें जीत से वंचित कर दिया था.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम में सभी खिलाड़ी फिट हैं और कल आक्रामक फुटबाल खेलने को बेताब भी हैं.’’ कप्तान सुनील छेत्री ने कहा ,‘‘ टीम में काफी सकारात्मक माहौल है. हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं हालांकि उन्हें जमने में समय लगेगा. सभी सीखने को लालायित हैं.’’

Next Article

Exit mobile version