रांची हटा, भुवनेश्वर कर सकता है एशियाई एथलेटिक्स की मेजबानी

नयी दिल्ली : झारखंड सरकार के जून में रांची में एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी में अक्षमता जाहिर करने के बाद भुवनेश्वर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता की मेजबानी के प्रबल दावेदार के रूप में उभरा है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अधिकारियों की एक टीम ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के हालात का जायजा लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 10:48 PM

नयी दिल्ली : झारखंड सरकार के जून में रांची में एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी में अक्षमता जाहिर करने के बाद भुवनेश्वर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता की मेजबानी के प्रबल दावेदार के रूप में उभरा है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अधिकारियों की एक टीम ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के हालात का जायजा लेने के लिए हाल में वहां का दौरा किया था. एएफआई के सचिव सीके वाल्सन ने कहा कि कुछ दिनों में आयोजन स्थल को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.

वाल्सन ने कहा, ‘ओडिशा सरकार ने एशियाई चैम्पियनशिप की मेजबानी की इच्छा जतायी है और हमने वहां कलिंगा स्टेडियम का निरीक्षण किया है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें मंगलवार को पता चल जाएगा कि टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर ओडिशा सरकार का अंतिम फैसला क्या है.’

एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन एक से चार जून तक रांची में होना था लेकिन झारखंड की सरकार इस प्रतियोगिता की मेजबानी से पीछे हट गई. भारत इससे पहले 1989 में दिल्ली और 2013 में पुणे में इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version