नयी दिल्ली : लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 12 शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को छह लाख रुपये का दान दिया. उन्होंने प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये दान दिये. पिछले दिनों केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवान छत्तीसगढ में हुई मुठभेड में शहीद हो गये थे. आपको बताते चलें कि साइना आज 27 साल की हो गयी हैं, आज उनका जन्मदिन है.
Saina Nehwal donated Rs 6 lakh, Rs 50,000 each to families of 12CRPF men who lost their lives in an attack by Maoists in Sukma, Chhattisgarh pic.twitter.com/L5QXg5bF9h
— ANI (@ANI) March 17, 2017
उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उससे उन्हें काफी दुख हुआ और यह उन परिवारों के लिये छोटा सा योगदान है जो इतने दुख से गुजर रहे हैं.
साइना ने बेंगलुरु में कहा, ‘मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रुपये की राशि दान में देना चाहती हूं.’
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुकमा मुठभेड़ में शहीद 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिये गुरुवार को 1.08 करोड़ रुपये दान में दिये थे.