बर्मिंघम : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने 400000 डालर इनामी आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमर को सीधे गेम में करारी शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन भारत की ही एक अन्य खिलाड़ी पी वी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा.
तेईस वर्षीय साइना ने महिला एकल के मैच में गिलमर पर 21-15, 21-6 से जीत दर्ज की सिंधु के अलावा पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप और किदाम्बी श्रीकांत तथा मिश्रित युगल में तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी के पहले दौर में हारने के बाद अब भारत से केवल साइना ही चैंपियनशिप में बनी हुई हैं.
विश्व में दसवें नंबर की सिंधु के लिये आल इंग्लैंड में अपना पदार्पण मैच यादगार नहीं रहा. उन्हें महिला एकल में चीन की सुन यू ने आसानी से हराया. इस मैच से पहले सुन के खिलाफ 2-1 का रिकार्ड रखने वाली सिंधु को यहां नेशनल इंडोर एरेना में 47 मिनट तक चले मैच में 16-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच साइना एकमात्र खुशी का कारण रहा. वह शुरु से ही गिलमर पर हावी हो गयी और केवल 32 मिनट में जीत दर्ज करने में सफल रही. दूसरे दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की बीवेन च्यांग से होगा.
सातवीं वरीयता प्राप्त साइना ने 3-1 की बढ़त के साथ शुरुआत की और इसके बाद अंतर बढ़ाती गयी. गिलमर ने हालांकि चुनौती पेश करने की अच्छी कोशिश की लेकिन साइना ने ने आखिर में लगातार चार अंक बनाकर जीत दर्ज की.
दूसरे गेम में साइना ने अधिक दबदबा बनाया और उन्होंने लगातार आठ अंक बनाकर 10-2 से बढ़त हासिल की। इसके बाद उन्होंने लगातार चार . चार अंक बनाये और 18-4 से आगे हो गयी। उन्होंने गिलमर को किसी तरह का मौका नहीं दिया और आसानी से मैच अपने नाम किया.
साइना ने पिछले साल डेनमार्क ओपन में भी गिलमर को हराया था. सिंधु को हालांकि सुन के खिलाफ विषम पलों से गुजरना पड़ा. वह शुरु में ही 5-9 से पीछे हो गयी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करके स्कोर 12-12 और बाद में 15-15 से बराबर किया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया.
सुन ने दूसरे गेम में भी 4-2 से बढ़त हासिल कर ली थी और फिर उन्होंने इसे 11-7 के अंतर से मजबूत कर दिया. सिंधु ने बीच में 12-13 से अंतर को कुछ कम किया लेकिन आखिर में चीनी खिलाड़ी भारत की 18 वर्षीय खिलाड़ी की चुनौती से आसानी से पार पाने में सफल रही.