13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील, दीपिका बनेंगे एशियाई खेलों के सद्भावना दूत

नयी दिल्ली : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी को यहां 18 मार्च को होने वाले एक प्रचार कार्यक्रम में 2014 इंचियोन एशियाई खेलों का ब्रांड दूत बनाया जायेगा. इंचियोन एशियाई खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष किम यंगसू नई दिल्ली रोडशो में सुशील और दीपिका के नाम की घोषणा […]

नयी दिल्ली : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी को यहां 18 मार्च को होने वाले एक प्रचार कार्यक्रम में 2014 इंचियोन एशियाई खेलों का ब्रांड दूत बनाया जायेगा.

इंचियोन एशियाई खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष किम यंगसू नई दिल्ली रोडशो में सुशील और दीपिका के नाम की घोषणा करेंगे. एशियाई खेल 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक कोरिया के इंचियोन में खेले जायेंगे.नयी दिल्ली में छठा और आखिरी रोडशो होगा. इससे पहले ताशकंद ( उजबेकिस्तान ), दुबई ( संयुक्त अरब अमीरात ), सिंगापुर, हनोई ( वियतनाम ) और ग्वांग्झू ( चीन ) में रोडशो हो चुके हैं. यह रोडशो पिछले साल यहां होना था लेकिन भारतीय ओलंपिक संघ के निलंबन के कारण नहीं हो सका.

आईओए संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने बताया ,‘‘ इंचियोन आयोजन समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारी और कोरियाई दूतावास के अधिकारी, आईओए और खेल मंत्रलय के अधिकारियों के अलावा खिलाड़ी भी इस मौके पर मौजूद होंगे.उन्होंने कहा ,‘‘ समिति ने इंचियोन एशियाई खेलों के सद्भावना दूत बनाने के लिये आईओए से एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी का नाम मांगा था. हमने सुशील कुमार और दीपिका कुमारी के नाम भेजे हैं जिसकी घोषणा इंचियोन आयोजन समिति 18 मार्च को रोडशो में करेगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें