कोलकाता: कुमार देवब्रत की विषम परिस्थितियों में खेली गयी बेहतरीन पारी और राहुल शुक्ला के आलराउंड खेल से झारखंड ने आज यहां सेना को 25 रन से हराकर विजय हजारे ट्राफी सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
जाधवपुर विश्वविद्यालय परिसर में खेले गये मैच में झारखंड ने पहले पांच विकेट 35 रन पर गंवाने के बावजूद देवब्रत की 84 रन की पारी तथा केशव कुमार ( 41) के साथ उनकी छठे विकेट के लिये 111 रन की साझेदारी से 48 . 2 ओवर में 214 रन बनाये.राहुल शुक्ला ने अंतिम क्षणों में 34 गेंद पर दो छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली और बाद में अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी का कमाल दिखाकर 61 रन देकर पांच विकेट लिये. उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी से सेना की टीम 48 . 4 ओवर में 189 रन पर आउट हो गयी.
उसकी तरफ से सौम्या स्वेन ने सर्वाधिक 45 रन बनाये जबकि कप्तान यशपाल सिंह 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.सेना ने टास जीतकर झारखंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. मध्यम गति के गेंदबाज सूरज यादव (36 रन देकर चार विकेट) ने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर झारखंड को बेहद संकट में डाल दिया. उसकी आधी टीम 11वें ओवर तक पवेलियन में विराजमान थी.