शुमाकर की सेहत में हो रहा है सुधार

ग्रेनोबल : माइकल शुमाकर के परिवार ने आज कहा कि स्की दुर्घटना में लगी चोटों से उबरते हुए यह महान फार्मूला वन ड्राइवर छोटे लेकिन उत्साहजनक संकेत दे रहा है. परिवार ने हालांकि कहा कि शुमाकर को अभी लंबी लड़ाई लड़नी है. परिवार ने भरोसा जताया कि 11 हफ्तों पर कोमा में रहने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 7:54 AM

ग्रेनोबल : माइकल शुमाकर के परिवार ने आज कहा कि स्की दुर्घटना में लगी चोटों से उबरते हुए यह महान फार्मूला वन ड्राइवर छोटे लेकिन उत्साहजनक संकेत दे रहा है. परिवार ने हालांकि कहा कि शुमाकर को अभी लंबी लड़ाई लड़नी है.

परिवार ने भरोसा जताया कि 11 हफ्तों पर कोमा में रहने के बाद यह 45 वर्षीय ड्राइवर ठीक हो जाएगा लेकिन उन्होंने उनके हालात के बारे में आगे की जानकारी देने से इनकार कर दिया. परिवार ने बयान में कहा, ‘‘हमें यकीन है कि माइकल इससे उबर जाएगा और उठ खड़ा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी छोटे, उत्साहजनक संकेत मिल रहे हैं लेकिन हमें यह भी पता है कि यह समय काफी धैर्य रखने का है.’’ मेरिबल के फ्रेंच रिसार्ट में 29 दिसंबर को स्की करते हुए चट्टान से सिर टकराने पर जर्मनी का यह ड्राइवर कोमा में चला गया था.

शुमाकर की एजेंट सेबिन केहम ने आस्ट्रेलिया में रविवार को होने वाली सत्र की पहली फामरूला वन ग्रां से पहले बयान जारी किया. बयान में कहा गया, ‘‘माइकल को काफी गंभीर चोट लगी है.’’ इसमें कहा, ‘‘हम सभी के लिए यह स्वीकार करना काफी मुश्किल है कि अतीत में कई विकट परिस्थितियों से उबरने वाले माइकल को इतनी अधिक चोट लगी है कि उनकी स्थिति इतनी खराब हो गई.’’

Next Article

Exit mobile version