13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्यप, पवार तीसरे दौर में, साइना की जीत के साथ शुरुआत

बासेल: शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप और आनंद पवार स्विस ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए जबकि साइना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की. तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप ने 33 मिनट में जर्मनी के लुकास शमिट को 21 . 15, 21 . 14 से हराकर […]

बासेल: शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप और आनंद पवार स्विस ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए जबकि साइना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की.

तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप ने 33 मिनट में जर्मनी के लुकास शमिट को 21 . 15, 21 . 14 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं पवार ने जर्मनी के टोबियास वाडेंका को सिर्फ 24 मिनट में 21 . 11, 21 . 4 से हराया.

कश्यप का सामना अब मलेशिया के बेरिनो जियान जे वोंग से होगा जबकि पवार छठी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के तियेन चेन चोउ से खेलेंगे. इस बीच लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने अपने अभियान की शुरुआत जापान की क्वालीफायर शिसातो होशि पर जीत के साथ की. छठी वरीयता प्राप्त साइना ने 21 . 12, 21 . 12 से जीत दर्ज की. अब उसका सामना फ्रांस की साशिना विग्नेस वारन से होगा. वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त पी वी सिंधू कनाडा की लि मिशेले से खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें