विश्व कप कुश्ती से भारत छठे स्थान पर पिछडा

लांस एंजिल्स : भारत यहां फीला पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्व कप में शीर्ष तीन स्थान पर नहीं पंहुच सका और उसे दस देशों में से छठे स्थान पर संतोष करना पडा. रुस को हराकर ईरान एक बार फिर विश्व विजेता बना. विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी अमित कुमार ने पांच में से चार मुकाबले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 1:58 PM

लांस एंजिल्स : भारत यहां फीला पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्व कप में शीर्ष तीन स्थान पर नहीं पंहुच सका और उसे दस देशों में से छठे स्थान पर संतोष करना पडा. रुस को हराकर ईरान एक बार फिर विश्व विजेता बना. विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी अमित कुमार ने पांच में से चार मुकाबले जीते जिससे भारत छठे स्थान पर पंहुच सका. भारत अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और पांचवें..छठें स्थान के मुकाबले में मंगोलिया से 3 . 5 से हार गया.

ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त के बिना गयी भारतीय टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही जबकि उसके एक पहलवान कृष्ण कुमार :125 किग्रा: को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया था.

मंगोलिया के खिलाफ अमित :57 किग्रा: ने मजबूत शुरुआत की. उन्होंने नोमी बाटबोल्ड को हराया. लेकिन बजरंग :62 किग्रा: और रजनीश :65 किग्रा: अपने मुकाबले हार गये.

दुनिया के दूसरे नंबर के पहलवान अमित ने अमेरिका, तुर्की, अर्मेनिया और मंगोलिया के प्रतिद्वंद्वियों पर जीत दर्ज की थी.हालांकि अमित कुमार धनकड :70 किग्रा: और परवीन राणा :74 किग्रा: ने जीत से भारत को वापसी करायी.

लेकिन पवन कुमार :86 किग्रा: को लगातार पांचवीं हार मिली जिसके बाद जूनियर विश्व कांस्य पदकधारी सत्यव्रत कादियान हार गये. इससे टूर्नामेंट में पहली बार शिरकत करने वाला भारत छठे स्थान पर रहा. यह 10 देशों का टूर्नामेंट 15 और 16 मार्च को यहां आयोजित किया गया. ईरान के पहलवानों एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए फाइनल में रुस को 6 . 2 से हराकर लगातार तीसरा खिताब जीता. अमेरिका तीसरे जबकि यूक्रेन चौथे स्थान पर रहा.

Next Article

Exit mobile version