एशियाई खेलों का पदक जीतने की तमन्ना है :सुशील

नयी दिल्ली: देश के स्टार पहलवान सुशील कुमार का कहना है कि उनकी इस साल कोरिया के इंचियोन में होने जा रहे एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की तमन्ना हैं. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगितओं को केवल यही एक प्रतियोगिता शेष है जिसमें इस पहलवान की झोली पदक नहीं आ पाया है. सुशील कुमार दो बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 9:06 PM

नयी दिल्ली: देश के स्टार पहलवान सुशील कुमार का कहना है कि उनकी इस साल कोरिया के इंचियोन में होने जा रहे एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की तमन्ना हैं. अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगितओं को केवल यही एक प्रतियोगिता शेष है जिसमें इस पहलवान की झोली पदक नहीं आ पाया है.

सुशील कुमार दो बार के ओलम्पिक पदक के अलावा विश्व चैम्पियनशिप ्र राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता और एशियाई चैम्पियनशिप के पदक जीत चुके हैं और उसने अभी तक एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता का पदक नहीं जीता है क्योंकि चीन के 2010 में ग्वांग्झू में आयोजित पिछले एशियाड के समय सुशील चोटिल होने के कारण इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सका था.

इंचियोन एशियाई खेलों के लिये आज यहां आयोजित रोडशो के कार्यक्रम से इतर सुशील ने कहा,‘‘मैने सभी प्रमुख प्रतियोगिताओं पदक जीते हैं लेकिन एशियाई खेलों में अब तक पदक जीतने का मौका नहीं मिल पाया है. इसलिये मै इंचियोन मे पदक जीतने का इच्छुक हूं. ’उन्होंने कहा,‘‘ मेरी तैयारियां ठीक चल रही हैं हालांकि विश्व कुश्ती संघ फीला के नये नियमों अनुसार अब मुङो बढे हुए वजन वर्ग में भाग लेना होगा लेकिन मुङो लगता है कि मै इससे पार पा लूंगा.’’ इंचियोन एशियाई खेलों के लिये सुशील कुमार और निशानेबाज दीपिका कुमारी को सदभावना दूत बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version