21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोट के कारण वुड्स के मास्टर्स में खेलने की उम्मीद कम

ओरलांडो : स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने पीठ के दर्द के कारण पीजीए टूर अर्नोल्ड पामर इनविटेशनल टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है और उनके अगले महीने होने वाले मास्टर्स में खेलने की उम्मीद कम ही है. अमेरिका का यह 38 वर्षीय गोल्फर पिछले कुछ समय से पीठ के दर्द और सूजन की समस्या […]

ओरलांडो : स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स ने पीठ के दर्द के कारण पीजीए टूर अर्नोल्ड पामर इनविटेशनल टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है और उनके अगले महीने होने वाले मास्टर्स में खेलने की उम्मीद कम ही है.

अमेरिका का यह 38 वर्षीय गोल्फर पिछले कुछ समय से पीठ के दर्द और सूजन की समस्या से जूझ रहा है. उन्होंने कल कहा कि वह इस हफ्ते होने वाले अर्नोल्ड पामर टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पायेंगे.

14 बार के मेजर चैम्पियन वुड्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, मास्टर्स के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. मैं अपनी चोट का आकलन जारी रखूंगा और डाक्टरों से सलाह के बाद ही फैसला करुंगा.

उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से, मेरी पीठ की सूजन और दर्द कम नहीं हुआ है. मैंने व्यक्तिगत रुप से अर्नोल्ड को फोन करके कहा कि मैं इस साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाउंगा. मास्टर्स टूर्नामेंट 10 से 13 अप्रैल तक खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें