आनंद का सामना अब पीटर स्विडलेर से
खांति मेनसिस्क : आधे अंक की बढत के साथ शीर्ष पर काबिज पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के अहम चरण में कल पीटर स्विडलेर से खेलेंगे. शानदार शुरुआत के बद आनंद छह बाजियों में चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं. उनसे आधा अंक पीछे आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन हैं. आठ […]
खांति मेनसिस्क : आधे अंक की बढत के साथ शीर्ष पर काबिज पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के अहम चरण में कल पीटर स्विडलेर से खेलेंगे. शानदार शुरुआत के बद आनंद छह बाजियों में चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं. उनसे आधा अंक पीछे आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन हैं. आठ खिलाडियों के दोहरे राउंड राबिन टूर्नामेंट में कोई प्रबल दावेदार नहीं है लेकिन आधे अंक की बढत के कारण आनंद का पलडा भारी हो सकता है.
टूर्नामेंट का विजेता मैग्नस कार्लसन के खिलाफ अगली विश्व चैम्पियनशिप का चैलेंजर बनने की दौड में शामिल होगा. इसके अलावा नकद ईनामी राशि एक करोड रुपये से अधिक है.
रुस के ब्लादीमिर क्रामनिक और पीटर स्विडलेर, बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव और अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव अंकतालिका में आरोनियन से आधा अंक पीछे हैं. सर्जेंइ कर्जाकिन के ढाई अंक हैं. आनंद ने पहले दिन से ही बढत बनाकर बता दिया था कि अभी उनके भीतर काफी खेल बाकी है. उन्होंने पहले ही दिन आरोनियन को हराया था.
इसके बाद उन्होंने टोपालोव से ड्रा खेला और तीसरे दौर में मामेदियारोव को हराया. उसके बाद से वह संभलकर खेले. चौथे दौर में क्रामनिक ने उन्हें ड्रा पर रोका जबकि पांचवें दौर में आंद्रेइकिन से उन्होंने ड्रा खेला. अगले दो दौर काफी महत्वपूर्ण होगे जिसमें पहले मुकाबले में वह स्विडलेर से काले मोहरों से खेलेंगे. इसके बाद आठवें दौर में उन्हें आरोनियन से भी काले मोहरों से खेलना है.