19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंच ओपन : जोकोविच और नडाल दूसरे दौर में, मुगुरुजा भी जीती

पेरिस : नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत पहले दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स पर सीधे सेटों में आसान जीत के साथ की जबकि क्ले कोर्ट के दिग्गज रफेल नडाल भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे. दुनिया के […]

पेरिस : नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत पहले दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स पर सीधे सेटों में आसान जीत के साथ की जबकि क्ले कोर्ट के दिग्गज रफेल नडाल भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच ने 12 महीने पहले पेरिस में करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया था लेकिन इसके बाद से उनकी फार्म में गिरावट आई है.

जोकोविच को हालांकि आज ग्रेनोलर्स को 6-3, 6-4, 6-2 से हराने में अधिक परेशानी नहीं हुई. दूसरे सेट में हालांकि जोकोविच ने चार बार सर्विस गंवाई और उन्हें ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ नौ सेट प्वाइंट की जरुरत पडी जिसने पिछले तीन मैचों में उनके खिलाफ सिर्फ 10 गेम जीते थे.

सर्बिया का यह दिग्गज खिलाड़ी ओपन युग में सभी चार मेजर खिताब कम से कम दो बार जीतने वाला पहले पुरुष खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहा है. जोकोविच अगले दौर में पुर्तगाल के जाओ सोसा से भिड़ेंगे जिन्होंने सर्बिया के यांको टिपसरेविच को 4-6, 7-6, 6-2, 6-2 से हराया. दूसरी तरफ रिकार्ड 10वें फ्रेंच ओपन खिताब के लिए उतरे नडाल को फ्रांस के बेनोइट पियरे को 6-1, 6-4, 6-1 से हराने में बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा.

कलाई की चोट के कारण पिछले साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर के मुकाबले से हटने को मजबूर हुए नडाल ने पियरे की सर्विस आठ बार तोड़ी और दुनिया के 45वें नंबर के खिलाड़ी की चुनौती को दो घंटे से भी कम समय में ध्वस्त किया.

पुरुष एकल के अन्य मैचों में बेल्जियम के 10वें वरीय डेविड गोफिन ने फ्रांस के पाल हेनरी मथीयू को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से हराया जबकि 17वें वरीय स्पेन के राबर्ट बतिस्ता आगुत ने ऑस्ट्रेलिया के जान मिलमेन को 6-2, 6-2, 0-6, 6-1 से शिकस्त दी.

अमेरिका के 25वें वरीय स्टीव जानसन ने जापान के युइची सुगिता को पांच सेट तक चले कडे मुकाबले में 6-3, 6-3, 6-7, 6-7, 6-3 से हराया लेकिन 32वें वरीय जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को इटली के गैरवरीय स्टेफानो स्टाकोवस्की ने 4-6, 7-5, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी.

महिला एकल में चौथी वरीय स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा ने इटली की फ्रांसिस्का शियावोन के खिलाफ सीधे सेटों में 6-2, 6-4 की आसान जीत दर्ज की. डेनमार्क की 11वीं वरीय कैरोलिन वोजनियाकी को ऑस्ट्रेलिया की जेमी फोरलिस के खिलाफ 6-4, 3-6, 6-2 की जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा जबकि नीदरलैंड की 18वीं वरीय किकी बर्टन्स को भी ऑस्ट्रेलिया की अजला तोमलानोविच के खिलाफ 4-6, 6-1, 6-1 की जीत के लिए तीन सेट तक जूझना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें