Loading election data...

फ्रेंच ओपन : पूरव-दिविज की जोड़ी फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर में, पेस युगल से बाहर

पेरिस : पूरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रिया के ओलिवर मराच और क्रोएशिया के मेट पाविच की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जबकि सीनियर हमवतन लिएंडर पेस पुरुष युगल से बाहर हो गये. भारत की गैरवरीय जोड़ी ने दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:09 AM

पेरिस : पूरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रिया के ओलिवर मराच और क्रोएशिया के मेट पाविच की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जबकि सीनियर हमवतन लिएंडर पेस पुरुष युगल से बाहर हो गये.

भारत की गैरवरीय जोड़ी ने दूसरे दौर के मैच में ओलिवर और मेट को 6-4, 3-6, 6-4 से हराया. यह मुकाबला दो घंटे और 11 मिनट तक चला. वहीं एक अन्य दूसरे दौर के मैच में पेस और उनके अमेरिकी जोड़ीदार स्काट लिप्स्की को स्पेन के टामी रोबरेडो और डेविड मारेरो की जोड़ी से 6-7 2-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा.

राजा और शरण का अगला मुकाबला पोलैंड के लुकास कुबोट और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की चौथी वरीय जोड़ी तथा अमेरिका के रेयान हैरिसन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. भारत की युवा जोड़ी ने पांच ऐस लगाये और इसके अलावा उन्हें जो पांच ब्रेक प्वाइंट मिले उनमें से वह दो को भुनाने में सफल रहे.

ओलिवर और मेट छह बार ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाने में नाकाम रहे. उधर भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा की गैब्रियला डाब्रोवस्की की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मिश्रित युगल के पहले मैच में जेसिका मूर और मैट रीड की जोड़ी को आसानी से 6-0, 6-1 से हराया.

Next Article

Exit mobile version