Loading election data...

फ्रेंच ओपन : नडाल और मुगुरुजा प्री क्वार्टर फाइनल में

पेरिस : नौ बार के चैम्पियन रफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में सिर्फ एक गेम गंवाते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि गरबाइन मुगुरुजा भी खिताब की रक्षा के अपने अभियान में महिला एकल में आगे बढ़ी. रोलां गैरों पर एक बार फिर प्रबल दावेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:18 AM

पेरिस : नौ बार के चैम्पियन रफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में सिर्फ एक गेम गंवाते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि गरबाइन मुगुरुजा भी खिताब की रक्षा के अपने अभियान में महिला एकल में आगे बढ़ी. रोलां गैरों पर एक बार फिर प्रबल दावेदार माने जा रहे नडाल ने जार्जिया के निकोलोज बासिलाशविली को 6-0, 6-1, 6-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

नडाल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए हमवतन 17वें वरीय रोबर्टो बतिस्ता आगुत से भिडेंगे. आगुत ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया. कनाडा के पांचवें वरीय मिलोस राओनिक और ऑस्ट्रिया के छठे वरीय डामीनिक थिएम भी अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रहे. राओनिक ने दूसरे सेट में गुइलेर्मो गार्सिया लोपेज के जांघ की चोट के कारण मैदान से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई। राओनिक जब 6-1, 1-0 से आगे चल रहे थे तब स्पेन के लोपेज मुकाबले से हट गए.

राओनिक अगले दौर में स्पेन के 20वें वरीय पाब्लो कारेनो बुस्ता से भिड़ेंगे जिन्होंने बुल्गारिया के 11वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-4 से हराया. थिएम ने भी सीधे सेटों में अमेरिका के 25वें वरीय स्टीव जानसन को 6-1, 7-6, 6-3 से हराया. दूसरी तरफ महिला एकल में चौथी वरीय मुगुरुजा ने कजाखस्तान की 27वीं वरीय यूलिया पुतिन्तसेवा को 7-5, 6-2 से हराया.
फ्रांस की 13वीं वरीय क्रिस्टीना म्लादेनोविच ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 7-5, 4-6, 8-6 से हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया की 23वीं वरीय समंथा स्टोसुर ने अमेरिका की ही बेथानी माटेक सैंड्स को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी.

Next Article

Exit mobile version