कोरोना की वजह से रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज की हुई मौत

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज की हुई मौत

By Sameer Oraon | March 22, 2020 5:51 PM
an image

कोरोना का कहर का अब व्यापक असर दिखने लगा है. दुनिया में इस संक्रामक बीमारी ने 13 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के मुंह में धकेल चुका है. अब इसका शिकार हुए हैं रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज. जिनका कोरोना की वजह से आज निधन हो गया. वो 76 साल के थे. 1995-2000 तक वो इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने रीयाल को दो बार चैंपियन बनाया है.

उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता का अभी निधन हो गया. वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे.’ तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से अब तक विश्व भर में 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पूरे विश्व में इस बीमारी से तकरीबन तीन लाख लोग इसकी चपेट में आ चुकी है. भारत भी इस बीमारी से अब तक 6 लोगों जकी मौत चुकी है, जबकी देश में अब ये संख्या बढ़कर 341 हो गयी है.

गौरतलब है कि कल ही मेक्सिको की लीग एमएक्स सॉकर लीग के अध्यक्ष ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्हें कोरोना वायरस के परीक्षण में पाजीटिव पाया गया है. लीग के अध्यक्ष एनरिक बोनिला ने एक बयान में कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि वह अलग रहेंगे और मेक्सिको की प्रथम डिवीजन फुटबाल की जानकारी लेते रहेंगे जिसे अगले आदेश तक इस हफ्ते तक निलंबित रखा गया था.

Exit mobile version