Loading election data...

CoronaVirus Effects : विश्व कप स्थगित, ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता भी रद्द

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नयी दिल्ली में आगामी निशानेबाजी विश्व कप को शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया, जबकि तोक्यो में ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी.

By AmleshNandan Sinha | March 6, 2020 5:31 PM

नयी दिल्ली : दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नयी दिल्ली में आगामी निशानेबाजी विश्व कप को शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया, जबकि तोक्यो में ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता रद्द कर दी गयी. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा स्वीकृत इस टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी के डॉ कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में 15 से 25 मार्च तक किया जाना था.

ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन 16 अप्रैल से होना था. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली में टूर्नामेंट अब ओलंपिक खेलों से पहले दो हिस्‍सो में कराया जायेगा. प्रतियोगिता की तारीखें बाद में घोषित की जायेंगी.’ सरकार ने कोरोना वायरस से बचने की मुहिम में इससे सबसे ज्यादा प्रभावित देश जैसे चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, जापान और ईरान से यात्रियों के प्रवेश पर पांबदी लगा दी है.

एनआरएआई में एक सूत्र ने कहा कि 22 देशों ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. सूत्र ने कहा, ‘गुरुवार रात तक यह संख्या 22 देश थी जिन्होंने हटने का फैसला किया, उन्होंने वीजा के लिए फिर से आवेदन भी कर दिया है.’ सरकार के दिशा-निर्देशों में यह भी लिखा हुआ है कि उन सभी विदेशी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया जायेगा, जिन्होंने 2020 में इन प्रभावित देशों का दौरा किया है.

दिल्ली विश्व कप में राइफल/पिस्टल और शॉटगन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी थी. पिछले हफ्ते भारत ने कोरोना वायरस के कारण साइप्रस में आईएसएसएफ विश्व कप से हटने का फैसला किया था. इस वायरस से अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि पूरी दुनिया में एक लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.

आईएसएसएफ ने बुधवार को घोषणा की थी कि दिल्ली में विश्व कप से कोई रैंकिंग अंक प्रदान नहीं किये जायेंगे, क्योंकि भारत सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य परामर्श के बाद सभी देशों के निशानेबाज इसमें भाग नहीं ले पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version