13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी इंडिया ने खोला खजाना, कोविड-19 से निपटने का लिए अब दिए 75 लाख

हॉकी इंडिया ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 75 लाख रूपये और दान में दिेए जिससे देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उसका कुल योगदान एक करोड़ रूपये का हो गया.

हॉकी इंडिया ने शनिवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 75 लाख रूपये और दान में दिेए जिससे देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए उसका कुल योगदान एक करोड़ रूपये का हो गया. हॉकी इंडिया ने इससे पहले एक अप्रैल को 25 लाख रूपये दान में दिए थे.

हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने 75 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया. हॉकी इंडिया अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बयान में कहा, ‘‘इस संकट को देखते हुए यह समय की जरूरत है और भारत सरकार के साथ एकजुट होने का समय है जो कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सबकुछ कर रहे हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘हमें इतने वर्षों में देशवासियों का काफी समर्थन मिला है जिन्होंने हमें विभिन्न चुनौतियों के दौर में प्रेरित करना जारी रखा.

अब समय भारत वासियों को वापस देने का है जिसके लिये हम जितना कर सकते हैं, कर रहे हैं. ” हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह भी मुश्ताक के विचारों से सहमत थे. उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया हमेशा जरूरत के समय में मदद करने पर भरोसा रखता है और मुझे गर्व है कि कार्यकारी बोर्ड ने मिलकर एक करोड़ रूपये प्रधानमंत्री केयर्स कोष में देने का फैसला किया.

” पूरे देश से खिलाड़ियों का योगदान जारी रहा जिसमें शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सात लाख रूपए पीएम केयर्स कोष में दिए. लाहिड़ी ने ट्वीट किया, ‘‘इस मुश्किल के समय में मैं अपने प्रशंसकों से योगदान करने का आग्रह करूंगा. मैंने पीएम केयर्स कोष में सात लाख रूपये का दान दिया है और साथ ही जोमैटो फीडिंग इंडिया अभियान में भी 100 परिवारों की मदद कर रहा हूं. ”

भारत में अभी तक कोविड-19 से 3,000 के करीब लोग संक्रमित हैं जबकि 70 लोगों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें