बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार को 15वें हॉकी विश्व कप का दूसरा मैच मेजबान भारत व स्पेन के बीच खेला गया. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग इस मौके पर बतौर अतिथि शामिल होने पहुंचे. मेजबान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ स्टेडियम में उन्होंने दर्शकों का संयुक्त रूप से अभिवादन स्वीकार किया. स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाकर दोनों ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. साथ में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप तिर्की, राज्य के मुख्य शासन सचिव सुरेशचंद्र महापात्र एवं 5टी सचिव वी कार्तिकेयन पांडेयन भी मौजूद थे.
भारत व स्पेन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय लिया. जिसके बाद शानदार आतिशबाजी हुई. स्टेडियम में मौजूद 20 हजार से अधिक दर्शकों ने इस आतिशबाजी का लुत्फ उठाया. आसमान रंग-बिरंगी रौशनी से सराबोर रहा. दर्शकों ने इस दौरान चक दे इंडिया से लेकर भारतीय टीम की जीत के लिए जमकर नारेबाजी की. भारत-स्पेन मैच शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व प्रेम सिंह तमांग ने पूरा मैच बैठकर देखा. इस दौरान उनके पास ही हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप तिर्की एवं अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे. भारतीय टीम के गोल दागने पर मुख्यमंत्री ने ताली भी बजायी.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को भारतीय हॉकी टीम में राज्य के दो खिलाड़ियों के लिये 10 लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की. आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी. यह पुरस्कार डिफेंडर और टीम के उप कप्तान अमित रोहिदास तथा नीलम संजीप सेस के लिये है. यह घोषणा हॉकी विश्व कप के शुरूआती मैच से पहले की गयी जिसमें भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में अपना अभियान शुरू करेगी. तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य रोहिदास 127 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 18 अंतरराष्ट्रीय गोल भी हैं. नीलम संजीप जेस 30 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.
भारत को अगले मैच में 15 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम पर इंग्लैंड से खेलना है, जबकि आखिरी लीग मैच 19 जनवरी को भुवनेश्वर में वेल्स के खिलाफ होगा.