14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics : ताइजु ने पीवी सिंधु के खिलाफ‍ खेला माइंड गेम, सेमीफाइनल में इसलिए भारतीय शटलर को मिली हार

TAI Tzu Ying, P V Sindhu, Badminton Semi-final टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) के 8वें दिन भारत को बड़ा झटका लगा. बैडमिंटन महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में स्टार शटलर पीवी सिंधु चीनी ताइपे की ताइजु के खिलाफ मुकाबला हार गयीं और गोल्ड जीतने का सपना टूट गया.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) के 8वें दिन भारत को बड़ा झटका लगा. बैडमिंटन महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में स्टार शटलर पीवी सिंधु चीनी ताइपे की ताइजु के खिलाफ मुकाबला हार गयीं और गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. सिंधु की हार के साथ भारत की भी गोल्ड जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताइजु ने सिंधु को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराया. 40 मिनट तक चले मुकाबले में पीवी सिंधु ताइजु को पहले सेट में टक्कर दी, लेकिन दूसरे सेट में वर्ल्ड की नंबर वन खिलाड़ी ताइजु हावी रहीं और मुकाबला अपने नाम कर लिया. ताइजु ने पहला सेट 21-18 से जीता, तो दूसरा सेट 21-12 से जीता.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : बैडमिंटन में पीवी सिंधू पदक से एक कदम दूर, ब्लिचफेल्ट को हराकर पहुंची क्वार्टर फाइनल में

ताइजु ने खेला माइंड गेम

सेमीफाइनल में पीवी सिंधु के खिलाफ ताइजु ने माइंड गेम खेला. ताइजु मुकाबले में पीवी सिंधू से जो करवाना चाहती थी, उसमें सफल रही. ताइजु ने कोर्ट में सिंधु को थका कर कई प्वाइंट्स हासिल किये. जु ने सिंधु को कोर्ट में काफी नचाया और लंबी रैलिंया खेलने के लिए मजबूर कर दिया.

इसके अलावा सिंधु ताइजु के खिलाफ मुकाबले में लाइन जजमेंट से भी काफी प्वाइंट गंवाये. मुकाबले में सिंधू 7 बार लाइन जजमेंट से चूक गयीं. ताइजु के शॉट का सिंधु ने यह सोचकर कोई जवाब नहीं दिया कि शटल बाहर जा रहा है. लेकिन शटल ने धोखा दिया और ताइजु को प्वांट मिल गये.

ताइजु ने सिंधु को कोर्ट में पहले तो थका दिया, फिर नेट के करीब खेकर कई प्वाइंट हासिल किये. सिंधु ने पहले सेट में ताइजु के इस माइंड गेम का बखुबी जवाब दिया, लेकिन दूसरे सेट में थकान के कारण सिंधु लगातार प्वाइंट गंवाती गयीं.

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ताइजु ने सिंधु को हराया है. बल्कि अब तक दोनों के बीच 18 मुकाबले से इससे पहले हो चुके हैं, जिसमें चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 13 मैच जीते थे.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें