पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के महत्वपूर्ण मुकाबले में शुक्रवार को हांगकांग पर 155 रन से एकतरफा जीत दर्ज करके सुपर फोर चरण में प्रवेश कर लिया और अब रविवार को उसका सामना भारत से होगा. धीमी शुरुआत से उबरकर पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 57 गेंद में 78 रन की मदद से दो विकेट पर 193 रन बनाये.
जवाब में हांगकांग की टीम 10.4 ओवर में 38 रन पर आउट हो गयी. पाकिस्तान ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहकर सुपर फोर में पहुंचा है. टी-20 प्रारूप में यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है. अब उसका सामना ग्रुप ए की शीर्ष टीम भारत से रविवार को होगा.
Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने शेयर की पत्नी अनुष्का शर्मा की शानदार फोटो, लिखा – माय वर्ल्ड, माय लवभारत के खिलाफ कुछ बेहतर बल्लेबाजी करने वाली हांगकांग टीम पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने तीसरे ओवर में दो विकेट लिये. इसके बाद स्पिनर शादाब खान ने दो ओवर में आठ रन देकर चार और मोहम्मद नवाज ने पांच रन देकर तीन विकेट चटकाये.
इससे पहले हांगकांग के गेंदबाजों ने जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया था, उसी तरह पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. रिजवान और फखर जमान के लिये चौके छक्के लगाना मुश्किल हो गया था.
पाकिस्तान ने पहले दस ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाये. जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाये जबकि खुशदिल शाह ने आखिर में 15 गेंद में 35 रन बनाकर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर दिया. पाक कप्तान बाबर आजम एक बार फिर नाकाम रहे और 9रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
हांगकांग के गेंदबाज अनुभवहीनता के कारण डैथ ओवरों में लय खो बैठे. पाकिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन बनाये. ऐजाज खान के डाले 20वें ओवर में ही 29 रन बन गये जिसमें पांच बाइ और खुशदिल के जड़े चार छक्के शामिल थे.