14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs SL: पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर श्रीलंका फाइनल में, अब भारत से होगी भिड़ंत

Pakistan vs Sri Lanka Highlights: गुरुवार को कोलंबो के हार प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर श्रीलंका ने फाइनल का टिकट कटाया. वर्षा बाधित मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए. बाद में श्रीलंका को 42 ओवर में जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंका फाइनल में पहुंच गयी है. अब यहां उसका सामना भारत से होगा. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

लाइव अपडेट

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया

श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक अहम मुकाबले में दो विकेट से हराकर एशिया कप 2023 से बाहर कर दिया है. अब श्रीलंका का सामना फाइनल मुकाबले में भारत से होगा. यह मुकाबला 17 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. बारिश की वजह से ओवरों में कटौती की गयी और 42 ओवर में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 252 रनों का लक्ष्य दिया. श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर जीत दर्ज की. कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका को सातवां झटका

श्रीलंका को सातवां झटका लगा है. वेलालागे बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. श्रीलंका को छह गेंद पर जीत के लिए आठ रनों की जरूरत है.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका को छठा झटका, डिसिल्वा आउट

श्रीलंका को छठा झटका लगा है. धनंजय डिसिल्वा शाहीन शान अफरीदी की गेंद पर कैच आउट हो गये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में वेलालागे क्रीज पर आए हैं.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंद पर चाहिए 12 रन

श्रीलंका को यह मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंद पर 12 रनों की जरूरत है. एक बार फिर बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह भारत के साथ 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलेगी.

PAK vs SL LIVE: दासुन सनाका आउट, श्रीलंका को पांचवां झटका

कप्तान दासुन सनाका दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. अब श्रीलंका को जीत के लिए 18 गेंद पर 20 रनों की जरूरत है.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका को चौथा झटका, मेंडिस आउट

कुसल मेंडिस 91 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. इफ्तिखार अहमद की गेंद पर मोहम्मद हारिस ने एक शानदार कैच लपका है. मेंडिस शतक से चूक गये हैं. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 38 गेंद पर 39 रनों की जरूरत है.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान को तीसरा झटका, समरविक्रमा आउट

सदीरा समरविक्रमा 48 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्हें पिछले ही ओवर में हेलमेट पर चोट लगी थी. इफ्तिखार अहमद की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने समरविक्रमा को स्टंप कर दिया.

PAK vs SL LIVE: सदीरा समरविक्रमा के सिर पर लगी अफरीदी की गेंद

शाहीन शान अफरीदी की एक गेंद सदीरा समरविक्रमा के हेलमेट पर लगी है. उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और बल्ला फेंक दिया. फिजियो को मैदान के अंदर बुलाया गया. कनकसन की जांच की गयी और कुछ मिनट बाद खेल दुबारा शुरू हुआ. अच्छी बात यह है कि समरविक्रमा मैदान पर हैं और खेल रहे हैं. हेलमेट ने उन्हें बचा लिया.

PAK vs SL LIVE: कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक

कुशल मेंडिस ने अर्धशतक जड़ दिया है. मेंडिस सदीरा समरविक्रमा के साथ शानदार साझेदारी कर रहे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. मेंडिस ने 47 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका का स्कोर 100 के पार

श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. 18 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने 111 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के कुसल परेरा और पथुम निसांका आउट हो गये हैं. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने एक विकेट चटकाया. शादाब खान ने एक रनआउट भी किया.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका को दूसरा झटका, निसांका आउट

पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया दूसरा झटका, पथुम निसांका 29 रन बनाकर आउट हो गये हैं. श्रीलंका को दूसरा झटका 77 के स्कोर पर लगा है. शादाबा खान ने अपनी ही गेंद पर निसांका का कैच पकड़ा.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका को पहला झटका, कुसाल परेरा 17 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान के स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कुसाल परेरा के रूप में पहला झटका लगा. परेरा को शदाब खान ने रन आउट किया. परेरा ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने चार चौके की मदद से 17 रन बनाये.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, कुसाल परेरा और निसांका ने पारी की शुरुआत की

पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पहले ओवर में बिना विकेट गंवाये 11 रन बना लिए हैं. कुसाल परेरा और पथुम निसांका ने पारी की शुरुआत की.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया 252 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया है. बारिश की वजह से यह मुकाबला 42-42 ओवर का खेला जा रहा है. मोहम्मद रिजवान ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 86 रनों की पारी खेली. अब्दुल शफीक ने भी अर्धशतक जड़ा. बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया. मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिससे के कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई. श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला. रिजवान ने 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (47 रन, 40 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम 10 ओवर में 102 रन जोड़ने में सफल रहा. शफीक ने भी शीर्ष क्रम में 69 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 52 रन बनाए.

PAK vs SL LIVE: शादाब खान आउट, पाक को सातवां झटका

शादाब खान तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में सातवां झटका लगा है.

PAK vs SL LIVE: इफ्तिखार आउट, पाक को छठा झटका

इफ्तिखार अहमद आउट हो गये हैं. इफ्तिखार 47 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान को छठा झटका लगा है. इफ्तिखार ने मोहम्मद रिजवान के साथ शतकीय साझेदारी की. वह अर्धशतक बनाने से चूक गये.

PAK vs SL LIVE: रिजवान और इफ्तिखार की बेहतरीन पारी, पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार

मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है. रिजवान 66 और इफ्तिखार 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तान की पारी के 38 ओवर पूरे हो चुके हैं और स्कोर 5 विकेट पर 209 रन है.

PAK vs SL LIVE: मोहम्मद रिजवान का अर्धशतक

मोहम्मद रिजवान ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 48 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाए हैं. पाकिस्तान ने 34 ओवर की समाप्ति पर 178 रन बना लिए हैं. आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट चुकी है.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान को तेजी से बनाने होंगे रन

पाकिस्तान का स्कोर 32वें ओवर में 150 के पार पहुंच गया है. जिस हिसाब से ओवरों में कटौती हो रही है पाकिस्तान को तेजी से रन बनाने होंगे.

PAK vs SL LIVE: ओवर्स में फिर कटौती, 42-42 ओवर का होगा मैच

बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया हैं. हालांकि खेल जल्द ही दुबारा शुरू होगा. ओवरों में फिर कटौती की गयी है. अब 42-42 ओवरों का मैच खेला जाएगा. बारिश के जितनी बार खेल प्रभावित होगी. उतने बार ओवरों की कटौती होगी. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को और तेज गति से रन बनाने की जरूरत है. मैच रात 8:10 बजे फिर शुरू होगी.

PAK vs SL LIVE: पाक को पांचवां झटका, मोहम्मद नवाज आउट

पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा है. मोहम्मद नवाज आउट हो गये हैं. महीस तीक्षणा को पहली सफलता मिली है. पाकिस्तान को पांचवां झटका 130 के स्कोर पर लगा है.

PAK vs SL LIVE: पाक को चौथा झटका, हारिस आउट

पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. मोहम्मद हारिस आउट हो गये हैं. पथीराना ने अपनी ही गेंद पर हारिस का शानदार कैच लपका. नये बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद नवाज क्रीज पर आए हैं.

PAK vs SL LIVE: पाक को तीसरा झटका, शफीक आउट

पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. अब्दुल्लाह शफीक अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. पथीराना की गेंद पर प्रमोद ने शानदार कैच पकड़ा है. पाकिस्तान को तीसरा झटका 100 के स्कोर पर लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने मोहम्मद हारिस क्रीज पर आए हैं.

PAK vs SL LIVE: अब्दुल्लाह शफीक ने जड़ा अर्धशतक

अब्दुल्लाह शफीक ने अर्धशतक जड़ दिया है. इस सलामी बल्लेबाज ने 65 गेंद पर 50 रन पूरे किए. शफीक ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्का लगाया. इस बीच पाकिस्तान ने 21 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं.

PAK vs SL LIVE: बाबर आजम आउट, पाक को दूसरा झटका

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. दुनिथ वेलालागे ने कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया है. विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने बाबर को स्टंप आउट कर दिया. बाबर 35 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए हैं. वेलालागे को पहली सफलता मिली है. नये बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आए हैं.

PAK vs SL LIVE: 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 27 रन

7 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन है. इस समय क्रीज पर अब्दुल्ला शफीक 11 और कप्तान बाबर आजम 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान को पहला झटका, फखर जमान आउट

पाकिस्तान को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. प्रमोद मदुशन ने फखर जमान को अपना शिकार बनाया. फखर ने 11 गेंदों का सामना किया जिसमें केवल 4 रन बनाया.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

बारिश बाधित मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मुकाबला 45-45 ओवर का खेला जाएगा.

PAK vs SL LIVE: पांच ओवर की हुई कटौती

अंपायर ने मैदान का निरीक्षण कर पांच बजे टॉस कराने की घोषणा की है. पांच-पांच ओवर्स की कटौती की गयी है. अब 45-45 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 5:15 बजे शुरू

PAK vs SL LIVE: बारिश थमी, कवर्स हटाए गए

बारिश थम गयी है. मैदान पर से कवर्स हटा दिए गए हैं. अंपायर थोड़ी देर में मैदान का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद फैसला होगा कि कितने ओवर्स का मुकाबला खेला जाएगा. अब ओवरों में कटौती की पूरी संभावना है.

PAK vs SL LIVE: मैच रद्द हुआ, तो पाकिस्तान हो जाएगा बाहर

अगर बारिश की वजह से पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी. ऐसे मे श्रीलंका और भारत के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. कल होने वाला भारत और बांग्लादेश का मैच एक औपचारिकता मात्र है.

PAK vs SL LIVE: कट ऑफ टाइम 

पाकिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले पर बारिश का साया है. अंपायर ने कट ऑफ टाइम की घोषणा कर दी है. शाम 04:30 बजे के बाद से ओवरों में कटौती शुरू हो जाएगा. कम से कम 20-20 ओवर के मुकाबले के लिए मैच रात 09:02 मिनट तक शुरू किया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं हो सका तो मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा.

PAK vs SL LIVE: लगातार हो रही है बारिश

कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है. आर प्रेमादास स्टेडियम के मैदान को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है. बारिश थमने के बाद अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे और यह फैसला करेंगे कि कितने ओवर का खेल हो सकता है. मैच में ज्यादा विलंब होने पर कम से कम 20-20 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका हेड टू हेड

वनडे एशिया कप में अब तक पाकिस्तान और श्रीलंका का सामना 14 बार हो चुका है. जिसमें से 10 मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है. चार बार पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की है.

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के कुछ मजेदार आंकड़े

  • श्रीलंका ने आखिरी बार वनडे में पाकिस्तान को 2015 में हराया था, तब से वह आठ मैच हार चुका है. दोनों टीमें आखिरी बार अक्टूबर 2019 में वनडे में आमने-सामने हुई थीं.

  • बाबर अपनी पिछली छह पारियों में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 103, 101, 30, 69*, 115, 31 रनों की पारियां दर्ज की हैं.

  • वेलालेज वर्तमान में चार मैचों में नौ विकेट के साथ मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में भी वेलालेज ने पांच विकेट चटकाए थे.

  • श्रीलंका 11 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है, जो भारत (10) या पाकिस्तान (5) से अधिक है. लेकिन भारत के नाम सबसे अधिक जीत है.

PAK vs SL LIVE: श्रीलंका की टीम

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा

PAK vs SL LIVE: पाकिस्तान की टीम

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद नवाज, सऊद शकील, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस.

PAK vs SL LIVE: बारिश की वहज से टॉस में देरी

कोलंबो में हो रही बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. बारिश की वजह से पिच पर कवर चढ़ा हुआ है. लगभग पूरे मैदान को ढक दिया गया है. अगर मैच शुरू होने में ज्यादा देर होगी तो ओवरों में कटौती की जा सकती है. कम से कम 20-20 ओवरों का मुकाबला भी खेला जा सकता है.

PAK vs SL LIVE: आज पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत

एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने के लिए चोटों से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए गुरुवार को कोलंबो में सुपर 4 मैच में श्रीलंका पर काबू पाना कठिन काम होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के दो अंक हैं और इस नॉक-आउट गेम का विजेता 17 सितंबर को फाइनल में पहुंचेगा. पाकिस्तान सुपर लीग के स्टार जमान खान प्रतिस्थापन के रूप में आए और सीधे टीम में चले गए, जिसकी पूर्व संध्या पर घोषणा की गई थी. हालांकि बारिश की वजह से मैदान पर कवर चढ़ा हुआ है. अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है तो श्रीलंका नेट रनरेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें