25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paralympics 2024: पांचवें दिन भारत ने जीते कुल 8 पदक, भारत पदक तालिका में 15वें स्थान पर

Paralympics 2024: सुमित अंतिल, योगेश कथुनिया और सुहास यतिराज ने पैरालिंपिक में अपना दूसरा पदक जीता.

Paralympics 2024 का पांचवां दिन भारतीय दल के लिए सबसे अच्छा दिन साबित हुआ, जिसमें तीन खेलों में कुल आठ पदक जीते. भारत ने कुल दो स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते और कुल 15 पदकों के साथ पदक तालिका में 15वें स्थान पर पहुंच गया.

सुमित अंतिल ने पैरालंपिक रिकॉर्ड को दो बार तोड़ते हुए पुरुषों की भाला फेंक F64 स्पर्धा में अपना खिताब बरकरार रखा, जबकि नितेश कुमार ने पुरुषों की एकल SL3 बैडमिंटन श्रेणी में डैनियल बेथेल को हराकर अपना पहला पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीता. भारतीय दल के लिए पांचवां दिन कैसा रहा, यहां देखें.

Paralympics 2024: बैडमिंटन स्पर्धाओं में जीते कुल 5 पदक

पैरालंपिक में बैडमिंटन स्पर्धाओं के आखिरी दिन भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में जीते गए पदकों की संख्या को पार करते हुए कुल पांच पदकों के साथ अभियान का समापन किया. नितेश कुमार ने पुरुषों के एसएल3 में स्वर्ण पदक जीता, जबकि टोक्यो के रजत पदक विजेता सुहास यतिराज ने पुरुषों के एसएल4 में घरेलू पसंदीदा लुकास माजुर से 9-21, 13-21 से हारकर अपनी कैबिनेट में एक और रजत पदक जोड़ा.

थुलसिमति मुरुगेसन और मनीषा रामदास ने महिला एकल SU5 में रजत और कांस्य पदक जीते और पैरालिंपिक में पैरा-बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं. नित्या श्री सुमति सिवान दिन की पांचवीं और अंतिम पदक विजेता रहीं, जिन्होंने महिला एकल SH6 श्रेणी में कांस्य पदक जीता.

Image 23
Paris paralympics 2024: suhas yathiraj won the silver medal

सुकांत कदम (एसएल 4) और शिवराजन सोलाईमलाई-नित्या श्री सिवान (मिश्रित युगल एसएच 6) अपने कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच हार गए, जिसके परिणामस्वरूप भारत दो बार चौथे स्थान पर रहा.

Paris Paralympics: पैरा-जेवलिन में Sumit Antil का जलवा

पैरा-जेवलिन में भारत के खिलाड़ी सुमित अंतिल ने पैरालंपिक रिकॉर्ड को दो बार तोड़ते हुए पुरुषों की जेवलिन थ्रो एफ64 श्रेणी में लगातार स्वर्ण पदक जीता. इस स्पर्धा में अन्य थ्रोअर संदीप और संजय क्रमशः चौथे और सातवें स्थान पर रहे.

Image 25
Paralympics 2024: sumit antil

योगेश कथुनिया ने भी पैरालिंपिक 2024 में अपना दूसरा लगातार पदक जीता, जब उन्होंने पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 में 42.22 मीटर के सीजन-बेस्ट थ्रो के साथ रजत पदक जीता. महिलाओं की डिस्कस थ्रो F53 में, कंचन लखानी ने 10.06 मीटर का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इस स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहीं.

Also Read: MS Dhoni  को कभी माफ नहीं किया जाएगा: युवराज सिंह के पिता योगराज का तीखा हमला

Paralympics: 17 वर्षीय की Sheetal Devi के हाथ आया ब्रॉन्ज

पैरा तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार की जीत की कहानी पूरी हो गई है क्योंकि इस जोड़ी ने मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक मैच जीतकर पैरा-तीरंदाजी में भारत को पहला पदक दिलाया. इससे पहले वे सेमीफाइनल में ईरान की फतेमेह हेममती और हादी नोरी से शूटआउट में हार गए थे.

Image 24
Paralympics 2024: पांचवें दिन भारत ने जीते कुल 8 पदक, भारत पदक तालिका में 15वें स्थान पर 4

निहाल सिंह और आमिर अहमद भट मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन (प्रिसिजन और रैपिड) से क्रमशः 10वें और 11वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए. आमिर अहमद ने 568 का स्कोर बनाया, जबकि निहाल ने 569 का स्कोर बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें