Paris Olympic 2024 में रविवार को कई सारे अहम मुकाबले देखने को मिले. पहले मेडल मैच में भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक अपने नाम किया है. वहीं बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट भारत के लक्ष्य सेन ने पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज की थी. लेकिन अब उनकी इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है. वो इसलिए, क्योंकि लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब लक्ष्य को फिर से मैच खेलना होगा.
Table of Contents
Paris Olympic 2024: सेन और केविन के बीच खेला गया था मुकाबला
रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में मेन्स सिंगल इवेंट में भारत के तरफ से लक्ष्य सेन अपनी सेवा दे रहे थे. पहले मैच में लक्ष्य सेन का सामना ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन के साथ था. मुकाबले में लक्ष्य सेन शुरू से ही केविन कॉर्डन पर हावी नजर आए. मैच में क्लीन स्वीप करते हुए लक्ष्य सेन केविन को 21-8, 22-20 से हरा दिया था. लक्ष्य ने पहले गेम 14 मिनट में 21-8 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, बाद में केविन ने वापसी की. लेकिन आखिरी में लगातार छह प्वॉइंट जीतकर लक्ष्य ने मैच अपने नाम कर लिया.
Paris Olympic 2024: इस वजह से केविन हुए ओलंपिक से बाहर
लक्ष्य सेन इस मुकाबले को जीतकर भी हार गए हैं. भले ही उन्होंने इस मुकाबले में जीत दर्ज की है पर अब इस मुकाबले को अमान्य कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, केविन कॉर्डन कोहनी में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं. केविन कॉर्डन के ओलंपिक के बाहर होने से उनके अलावा भारत को भी बड़ा नुकसान हुआ है. भारत के इस मुकाबले को अमान्य करने के बाद अब लक्ष्य सेन दुबारा मैच खेलेंगे. लक्ष्य सेन ग्रुप स्टेज का अगला मुकाबला बेल्जियम के जूलियन कैरागी के साथ है. फिर वो इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से खेलेंगे. इस ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले लक्ष्य एकमात्र खिलाड़ी होंगे. इंजरी की वजह से बैडमिंटन टूर्नामेंट से कॉर्डन के बाहर होने की वजह से लक्ष्य इस ग्रुप के एकमात्र खिलाड़ी होंगे, जो तीन मैच खेलेंगे जबकि अन्य दो खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी और जूलियन कैरागी नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने के लिए सिर्फ दो मैच खेलेंगे.