24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympic 2024: लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत से किया आगाज

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की शुरुआत दमदार रही. लक्ष्य सेन ने एकल में और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने डबल्स में जीत से आगाज किया है. दोनों ने अपने अपने मुकाबले सीधे सेट में जीत लिए. और अगले राउंड में पहुंच गए.

Paris Olympic 2024: भारतीय शटलरों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार शुरुआत की है. लक्ष्य सेन ने एकल स्पर्द्धा में और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग सेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल में जीत से आगाज किया है. दोनों ने पहले दौरे में अपने प्रतिद्वंद्वियों को सीधे सेट में हराया. ओलंपिक खेलों में डेब्यू कर रहे लक्ष्य सेन ने ग्रुप एल में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कोर्डन को सीधे गेम में हराया. दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को गुआटेमाला के केविन ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 42 मिनट तक चले गेम में 21-8 और 22-20 से जीत दर्ज की.

सात्विक-चिराग हैं पदक के दावेदार

दूसरी ओर पदक के प्रबल दावेदार सात्विक और चिराग की जोड़ी का मुकाबला फ्रांस की जोड़ी लुकास कोरवी और रोनान लाबार से हुआ. तीसरी वरीयता प्राप्त एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में फ्रांस के लुकास और रोनान को सीधे सेटों में 21- 17 और 21-14 से हराया. भारतीय जोड़ी का सामना अगले मुकाबले में सोमवार को जर्मनी की जोड़ी मार्क लैम्फस और मार्विन सीडेल से होगा.

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में बनाई जगह

लक्ष्य सेन ने दिखाया शानदार खेल

लक्ष्य सेन ने अपने पहले गेम की शानदार शुरुआत की और लगातार 5 अंक जुटाकर 5-0 की बढ़त बना ली. भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-2 से आगे था. ब्रेक के बाद भी लक्ष्य ने दबदबा बनाए रखा और स्कोर 18-5 तक पहुंचा दिया. लक्ष्य ने 19-8 के स्कोर पर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 12 गेम प्वाइंट हासिल किए. इसके बाद केविन ने कोर्ट से बाहर शॉट मारकर भारतीय खिलाड़ी को पहले गेम में जीत दिला दी. लक्ष्य के लिए हालांकि दूसरा गेम थोड़ा मुश्किल रहा, लेकिन उन्होंने एकाग्रता भंग नहीं होने दी.

दूसरे गेम में ब्रेक के बाद लक्ष्य ने की वापसी

केविन ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत करते हुए लक्ष्स पर 4-1 की बढ़त बनाई. लक्ष्स लगातार गलती करते रहे और केविन उसका फायदा उठाते हुए ब्रेक तक 11-6 से आगे हो गए. लक्ष्य ने इस दौरान कई शॉट नेट पर और कोर्ट के बाहर मारे. केविन ने इस दौरान कुछ दमदार स्मैश और अच्छे शॉट दिखाए और बढ़त को 15-8 तक पहुंचा दिया. इसके बाद लक्ष्य ने जोरदार वापसी करते हुए 16-20 के स्कोर पर लगातार छह अंक हासिल किए और 22-20 से गेम जीत लिया.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें