Loading election data...

Paris Olympic 2024:कुश्ती क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद घायल निशा दहिया रो पड़ीं

Paris Olympic 2024:महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 68 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में हारने के बाद चोटिल निशा दहिया रो पड़ीं.

By Om Tiwari | August 5, 2024 9:26 PM

Paris Olympic 2024:निशा दहिया को सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हाथ में चोट लगने के कारण हार का सामना करना पड़ा. निशा दक्षिण कोरिया की पाक सोल गम के खिलाफ दूसरे पीरियड में 8-2 से आगे चल रही थीं, तभी उनके दाहिने हाथ में चोट लग गई, जबकि मैच खत्म होने में अभी दो मिनट से अधिक का समय बचा था.

Paris olympic 2024:कुश्ती क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद घायल निशा दहिया रो पड़ीं 2

बेसुध निशा को दूसरे पीरियड के दौरान कई बार मेडिकल सहायता लेने के लिए ब्रेक लेना पड़ा, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ और आखिरकार वह 8-10 से हार गईं.

इससे पहले सोमवार को राउंड ऑफ़ 16 के मैच में निशा दहिया ने यूक्रेन की तेतियाना सोवा को 6-4 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया. पहले पीरियड के अंत में भारतीय पहलवान 1-4 से पीछे चल रही थीं, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने पाँच अंक बनाकर वापसी की.

Paris Olympic 2024:निशा फूट-फूट कर रोने लगी

परिणाम के बाद निराश निशा फूट-फूट कर रोने लगी और उसके कोच उसे मैदान से बाहर ले गए. चोट लगने के बावजूद खेलने के उसके दृढ़ संकल्प के लिए उसे मैदान में मौजूद प्रशंसकों से खड़े होकर तालियाँ भी मिलीं.

अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुँच जाता है तो निशा रेपेचेज राउंड में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकती है. हालाँकि, चोट के कारण पेरिस ओलंपिक में उसकी भागीदारी कम हो सकती है.

Also read :Paris Olympics 2024: ‘लक्ष्य’ से चूके सेन, ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार

Next Article

Exit mobile version