13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की झोली में आ सकता है आज दो गोल्ड, इस खेल में है मेडल की उम्मीद, देखें शेड्यूल

Paris Olympics 2024 की शुरुआत 26 जुलाई(शुक्रवार) से हो गई है. मगर भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई को तीरंदाजी खेल के साथ कर ली थी. आज 28 जुलाई (रविवार) है. आज भारत की झोली में एक नहीं बल्कि दो पदक आ सकते हैं.

Paris Olympics 2024 की शुरुआत 26 जुलाई(शुक्रवार) से हो गई है. मगर भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई को तीरंदाजी खेल के साथ कर ली थी. आज 28 जुलाई (रविवार) है. आज भारत की झोली में एक नहीं बल्कि दो पदक आ सकते हैं. पहला मेडल तो शूटिंग में मिल सकता है. इसके अलावा तीरंदाजी में भी भारत के हाथ मेडल लग सकता है. शूटिंग में मनु भाकर पहला मेडल ला सकती हैं.

Paris Olympics 2024: मनु भाकर गोल्ड पर लगाएगी निशाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर भारत के तरफ से मैदान में उतरेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह गोल्ड पर निशाना लगा पाती हैं या नहीं. बता दें कि भारत ने शूटिंग में आखिरी बार 2012 में मेडल जीता था. वहीं अगर आज मनु भाकर मेडल जीत जाती हैं, तो वह शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बन सकती हैं.

Paris Olympics 2024 Live: यहां करें क्लिक

Paris Olympics 2024: महिला तीरंदाजी का आज खेला जाएगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला

इसके अलावा अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर की महिला तीरंदाजी की टीम ने गुरुवार को रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर समाप्त किया था और शाम 5:45 बजे क्वार्टर फाइनल में मेजबान फ्रांस या नीदरलैंड से भिड़ेगी. फिर अगर यहां से अगर टीम सेमीफाइनल हार जाती है तो रात में 8:18 बजे ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेगी. अगर सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर लेती है तो रात 8:41 बजे पर गोल्ड मेडल का मैच खेलेगी.

Paris Olympics 2024: 28 जुलाई को ऐसा है भारत का शेड्यूल

तीरंदाजी
महिला टीम क्वार्टर फाइनल – अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर – शाम 5:45 बजे
महिला टीम सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर – शाम 7:17 बजे
महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच – (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर – रात 8:18 बजे
महिला टीम गोल्ड मेडल मैच – (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – अंकिता भकत, दीपिका कुमारी और भजन कौर – रात 8:41 बजे.

शूटिंग
महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन – इलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल – दोपहर 12:45 बजे
पुरुष 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग क्वालिफिकेशन – संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता – दोपहर 2:45 बजे
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल – मनु भाकर – दोपहर 3:30 बजे.

रोइंग
पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज 2 – बलराज पंवार – दोपहर 1:18 बजे,

बॉक्सिंग
महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 32 – निकहत जरीन बनाम वो मैक्सी कैरिना क्लोएत्ज़र  – दोपहर 3:50 बजे

बैडमिंटन
वुमेंस सिंगल ग्रुप – पीवी सिंधु बनाम फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक – दोपहर 12:50 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप – एचएस प्रणॉय बनाम फैबियन रोथ – रात 8:00 बजे.

टेबल टेनिस
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग – दोपहर 2:15 बजे
मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – शरत कमल बनाम डेनी कोज़ुल – दोपहर 3:00 बजे
वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 – मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से – शाम 4:30 बजे.

टेनिस
मेंस डबल्स का पहला राउंड – रोहन बोपन्ना/एन श्रीराम बालाजी बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वासेलिन – दोपहर 3:30 बजे
मेंस सिंगल पहला राउंड – सुमित नागल बनाम कोरेंटिन मौटेट – दोपहर 3:30 बजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें