Paris Olympics 2024: टीम इंडिया की युवा निशानेबाज मनु भाकर से मंगलवार को भारत को एक और पदक की उम्मीद होगी. 10 मीटर एयर पिस्टल में बॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु मंगलवार को डबल्स मुकाबले में अपने साथी निशानेबाज सरबजोत सिंह के साथ कोरिया के खिलाफ कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगी. मंगलवार को भारत के लिए मेडल वाला यही एक मुकाबला होगा. इसके बाद भी कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें खिलाड़ी पदक की ओर एक कदम आगे बढ़ाएंगे. भारतीय हॉकी टीम अपने अगले मुकाबले में आयरलैंड का सामना करने के लिए तैयार है. टीम ने अब तक एक मुकाबला जीता है और एक ड्रॉ खेला है.
भारतीय तीरंदाजों के पास आखिरी मौका
बॉक्सिंग में भारत को प्रीति से उम्मीदें हैं. प्रीति महिला 65 किलो वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल खेलने वाली हैं. वहीं बॉक्सिंग महिला 57 किलो वर्ग में जैसमिन दूसरे राउंड का मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. तीरंदाजी में महिला सिंगल और पुरुष सिंगल का मुकाबला भी मंगलवार को खेला जाएगा. अंकिता भकत और भजन कौर महिला वर्ग में अपना निशाना लगाएंगी. जबकि, पुरुषों की प्रतियोगिता में भारत की ओर से धीरज बोम्मादेवरा एलिमिनेटर खेलेंगे. हालांकि सोमवार को तीरंदाजों ने निराश किया है.
Paris Olympics 2024: बिहार की बेटी गोल्ड पर साधेंगी निशाना, यहां पढ़े रिपोर्ट
Paris Olympics 2024: नोवाक जोकोविच से करारी हार के बाद राफेल नडाल ने दिए संन्यास के संकेत
सात्विक और चिराग की जोड़ी को हुआ फायदा
निशानेबाजी में पृथ्वीराज तोंडइमन और महिला में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी का मुकाबला भी देखने लायक होगा. बैडमिंडन में भारत की उम्मीदें जिंदा हैं. सात्विक और चिराग की जोड़ी लगातार आगे बढ़ रही है. यह जोड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है. एक जोड़ी के हटने के कारण भारतीय जोड़ी को फायदा मिला है. दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी को सोमवार को मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल की जर्मन जोड़ी से भिड़ना था, जो उनका दूसरा ग्रुप सी मैच था. लेकिन चोट के कारण लैम्सफस के हटने के बाद मैच रद्द कर दिया गया.
पेरिस ओलंपिक : 30 जुलाई का कार्यक्रम
निशानेबाजी
ट्रैप पुरुष क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडइमन – दोपहर 12:30 बजे
ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच: भारत (मनु भाकर और सरबजोत सिंह) बनाम कोरिया – एक बजे
हॉकी
पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम आयरलैंड – शाम 4:45 बजे
तीरंदाजी
महिला व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: अंकिता भकत (शाम 5:15 बजे) और भजन कौर (शाम 5:30 बजे)
पुरुष व्यक्तिगत 1/32 एलिमिनेशन राउंड: धीरज बोम्मादेवरा (रात 10:45 बजे)
बैडमिंटन
पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो (इंडोनेशिया) – शाम 5:30 बजे
महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम सेतयाना मपासा और एंजेला यू (ऑस्ट्रेलिया) – शाम 6:20 बजे
मुक्केबाजी
पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16: अमित पंघाल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा (जाम्बिया) – शाम 7:15 बजे
महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 32: जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो (फिलिपींस) – रात 9:25 बजे
महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 16: प्रीति पवार बनाम येनी मार्सेला एरियास (कोलंबिया) – देर रात 1:20 बजे (31 जुलाई)
भाषा इनपुट के साथ
Sports Trending Video